लव जिहाद पर मध्य प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली: पूरे देश भर में लव जिहाद हमेशा से ही एक बड़ा मुद्दा रहा है। इसको लेकर बहस कोई नई बात नहीं है। अब मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही लव जिहाद पर कानून बनाने वाली है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा है कि कानून के तहत लव जिहाद गैर जमानती अपराध होगा। जिसमें दोषियों को 5 साल तक की सजा होगी।

वही गृह मंत्री नरोत्तम की यह बात बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब समेत कई सारे कलाकारो ने इसमें आपत्ति जताई। लव जिहाद पर सख्त कानून बनाने के सरकार के इस फैसले से जीशान अय्यूब ने ट्वीट कर कहा कि लव जिहाद एक झूठ है और इस झूठ पर कानून बनाया जा रहा है। जीशान अय्यूब का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस पर यूर्जस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

जीशान अय्यूब का ट्वीट

उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा है कि प्यार करने पर जेल जाना पड़ेगा। या प्यार करने से पहले धर्म देखना पड़ेगा। घबराइए मत नफरत करने पर कोई नहीं टोकेगा, बल्कि तालियां बजाई और बजवाई जाएगी। लव जिहाद जैसे झूठ पर कानून बनाया जा रहा है। वाह साहब बाह। वैसे भी जीशान अय्यूब सरकार के सामाजिक मसलों पर अपनी राय रखते हैं। उनके इस ट्वीट पर काफी रिएक्शन आ रहा है। जीशान ने इंडिया एक्सप्रेस का एक ट्वीट भी शेयर किया जिसमें लव जिहाद पर बनने वाले कानून के प्रावधान का जिक्र है।

जीशान के इस ट्वीट को देश भर के तमाम लोगों का समर्थन मिल रहा है। जीशान अपने फिल्म छलांग को लेकर दर्शकों के बीच सुर्खियों में है। वो फिल्म में राजकुमार राव के अपोजिट नजर आए हैं। फिल्म में उनके अभिनय की खूब सराहना की जा रही है।

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक इस विधेयक में नियम को रखा जाएगा की शादी के लिए स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करने के लिए एक महीना पहले कलेक्टर के पास आवेदन करना अनिवार्य होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top