मुंबई: यस बैंक (yes Bank) अपनी 50 शाखाएं बंद करने जा रहा है। इसके बावजूद यस बैंक(yes Bank) एटीएम की संख्या को भी कम करने पर विचार विमर्श कर रहा है। दरअसल नए प्रबंधन के तहत निजी क्षेत्र का यह बैंक चालू वित्त वर्ष 2020-21 में परिचालन खर्च पर 20 फ़ीसदी की कटौती करने का लक्ष्य को लेकर चल रहा है।
यस बैंक(yes Bank) की सीईओ(CEO) ने बताया कि बैंक पट्टे पर के लिए जरूरी स्थलों को वापस लौटा रहा है। साथ ही किराए वाली जगह पर नए तरीके से किराया दर तय करने पर विचार कर रहा है।
यस बैंक के परिचालन लाभ पर 21% की भारी गिरावट
सितंबर तिमाही में बैंक के परिचालन लाभ पर 21 परसेंट की भारी गिरावट हुई है। वहीं बैंक में लगातार गिरावट पर कोई नियंत्रण नहीं है। जिसको देखते हुए एक वैश्विक परामर्श ने चालू वित्त वर्ष में 2019 से 20 की तुलना में परिचालन खर्च पर 20% की कमी लाने के लिए यह ठोस कदम उठाया है।
वही सितंबर तिमाही में यस बैंक में 35 ग्रामीण शाखाओं को बिजनेस करेस्पॉन्डेटं लोकेशन मे बदल दिया है। जिसमे बैंक की प्रतिमा लागत 2 लाख रुपये से कम होकर 35000 रुपए प्रति माह हो गई है इस बदलाव को देखते हुए बैंक अपने कर्मचारियों को जरूरत के अनुसार काम में लगा रहा है।
एटीएम की संख्या में हो सकती है कमी
कुमार ने बैंक के मध्य मुंबई के इंडियाबुल्स फाइनेंस सेंटर में पहले ही 2 फ्लोर को बंद कर दिया है।बैंक अपने 1100 शाखाओं के किराए पर नये तरीके से विचार कर रही है। ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि बैंक के इस कदम से 20% की कमी आने की आशंका है। इसी को देख कर बैंक ने ठोस कदम उठाते हुए 50 शाखाओं को भी बंद कर दिया है।
बैंक का कहना है कि जो बैंक की शाखाएं ज्यादा करीब करीब में है उसे बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एटीएम की संख्या में भी कमी की जाएगी ऐसे में बड़े डिफॉल्टर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। जिसमे मुंबई के इस बैंक को ऋण वसूली में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।