World Photography Day: 19 अगस्त यानी आज दुनिया भर में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे यानी विश्व फोटोग्राफी दिवस (vishwa photography Divas 2021) मनाया जा रहा है। ये खास दिन उन लोगों को समर्पित है, जिन्होंने खास पलों की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया। बीते सालों की बात करें तो पहले लोगों के पास ना तो कैमरा हुआ करता था और ना ही कैमरे वाले फोन ऐसे में ये लोग दूर जाकर किसी स्टूडियों में फोटो क्लिक कराते थे और फिर उन्हें सहेज कर रखते थे।अब के वक्त में कैमरा मोबाइल में ही रहता है। इन दिनों कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने (Photography Day) फोटोग्राफी को अपना करियर बना लिया है। ऐसे में फोटोग्राफरों को प्रोतसाहित करने के लिए हर साल पूरे विश्व में इस दिवस को मनाया जाता है। जाने पूरे विश्व मे वर्ल्ड फोटोग्राफी डे क्यों मनाया जाता है।
Table of Contents
वर्ल्ड फोटोग्राफी डे का मुख्य उद्देश्य
विश्व फोटोग्राफी दिवस का मुख्य उद्देश्य इस फील्ड में काम करने वाले लोगों के बीच जागरूकता पैदा कर उनके काम को प्रोत्साहित करना है। आज के दौर में फोटोग्राफी एक शानदार करियर विकल्प के रूप में उभरा है जिसमें शानदार कमाई भी हो रही है। करोड़ों लोगों के लिए फोटोग्राफी कमाई का जरिया बन गया है। यह दिन उस शख्स को याद करता है जिसने इस क्षेत्र में योगदान दिया है और साथ ही लोगों को इसमें अपनी क्षमता दिखाने के लिए प्रेरित करता है।
वर्ल्ड फोटोग्राफी का इतिहास|(History of world photography day in Hindi)
आज हम यहां जानेगे वर्ल्ड फोटोग्राफी डे’ क्यों मनाया जाता है इसके पीछे की कहानी सैकड़ों साल पुरानी है। 9 जनवरी, 1839 को इसकी शुरुआत फ्रांस से उस समय हुई जब डॉगोरोटाइप प्रक्रिया की घोषणा की गई थी, जिसे दुनिया की पहली फोटोग्राफी प्रक्रिया माना जाता है। इस प्रक्रिया को फ्रांस के जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर ने शुरू किया था और 19 अगस्त, 1839 को फ्रांस की सरकार ने इस आविष्कार की घोषणा की थी और इसका पेटेंट हासिल कर लिया था। तभी से इसी दिन की याद में ‘वर्ल्ड फोटोग्राफी डे’ मनाया जाता है। विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुरूआत 2010 में वैश्विक फोटो गैलरी की शुरुआत की गई थी।
वर्ल्ड फोटोग्राफी डे 2021 का थीम
इस वर्ल्ड फोटोग्राफी डे वेबसाइट के मुताबिक इस बार #WorldPhotographyDay के 10 लाख टैग्स बनाने की योजना बनाई गई है। अब तक इस नाम से 6 लाख टैग्स इंस्टाग्राम पर बन चुके हैं। आयोजकों का कहना है कि इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपनी बेहतरीन से बेहतरीन फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करें। साथ ही इस हैशटैग से अन्य तस्वीरों को भी लाइक और शेयर करें। आपको बता दें कि यह कोरोना काल में मनाया जाने वाला दूसरा विश्व फोटोग्राफी दिवस 2021 है इसलिए इस बार की थीम है Pandemic lockdown through the lens यानी लैंस के माध्यम से महामारी का लॉकडाउन।
World Photography Day कैमरे का इतिहास |(World Camera Day)
देग्युरोटाइप से पहले, 11वीं शताब्दी का इराकी आविष्कार था, जिसे कैमरा ऑब्स्कुरा कहा जाता था, जो एक पिन-होल कैमरा था। लेकिन इसने केवल एक फोटो ली। 1880 के दशक में, कोडक ने बाजार में अपना पहला कस्टमर बेस्ट कैमरा लॉन्च किया। 1940 के दशक के अंत तक कैमरा फिल्में सस्ती हो गईं, तब तक विश्व युद्ध शुरू हो चुके थे और हमने मानवता को देखने के तरीके को एक नया आकार दिया था। कैमरा युद्ध की गंभीर वास्तविकताओं को दिखाने का एक साधन बन गया। धीरे-धीरे फोटोजर्नलिज्म बढ़ने लगा और जल्द ही कैमरा संचार का एक साधन बन गया।
इसे भी पढ़ें: Indian railway latest news: IRCTC ने महिलाओं को दिया रक्षाबंधन का शानदार तोहफा, आज से यह ऑफर शुरू यहां देखें पूरी जानकारी
1960 के दशक के मध्य में पोलेरॉइड इंस्टेंट इमेज सिस्टम का उदय हुआ, फिर एसएलआर आया और फिर, डीएसएलआर के साथ डिजिटल क्रांति आई। स्मार्ट कैमरों, कैमकोर्डर ने आज के फोन कैमरों और लैपटॉप कैमरों को दिशा दी।
World Photography Day दुनिया में सबसे पहले सेल्फी कव और किसने ली थी
आज भले ही सेल्फी लेना आम हो गया हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की पहली ‘सेल्फी’ कब ली गई थी और किसने ली थी? कहा जाता है कि आज से 182 साल पहले यानी वर्ष 1839 में अमेरिका के रॉबर्ट कॉर्नेलियस ने दुनिया की पहली ‘सेल्फी’ क्लिक की थी। हालांकि उस समय, सेल्फी क्या होती है, यह कोई जानता भी नहीं था। रॉबर्ट कॉर्नेलियस की वह तस्वीर आज भी यूनाइटेड स्टेट लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस प्रिंट में सहेज कर रखी गई है।
Happy World Photography Day Best WishesQuotes
- सुंदरता, सभी चीजों में देखी जा सकती है।सौंदर्यको देखना और उसकी रचना करना आप की कल्पनाशीलता को दिखाता है।
- जिसेआप तस्वीरों में कैद करते हैं। HappyWorld Photography Day
- आंसुओंमें भी एक समंदर होता है जिसे प्रेम करने वाला ही देख पाता है एक फोटोग्राफर किसी व्यक्ति के छोटे पलों में खुशियों का एक समंदर ढूंढ लाता है। HappyWorld Photography Day
- जब आप कैमरे की नजर से, दुनिया को देखना शुरू करते हैं,। तो एक अलग ही दुनिया दिखती है, जो बहुत ही खूबसूरत होती है। Happy world Photography Day
- फोटोग्राफी महसूस करने का, प्यार करने का एक तरीका है, कैमरे से ली गई तस्वीर यादगार बन जाती है, जो उन छोटे-छोटे लम्हों की याद दिलाती हैं, जिन्हें हम अक्सर भूल जाते हैं। Happy world Photography Day
फोटोग्राफी के शौकीन या प्रोफेशनल फोटोग्राफरों के लिए 19 अगस्त 2010 का दिन एतिहासिक था, क्योंकि इसी दिन पहली वैश्विक ऑनलाइन गैलरी की मेजबानी की गई थी, जिसमें 250 से अधिक फोटोग्राफरों ने अपनी-अपनी तस्वीरों के माध्यम से अपने विचारों को भी साझा किया था। यह ऑनलाइन गैलरी दुनियाभर में प्रसिद्ध हो गई थी।