World Bank में Job कैसे पाये , विश्व बैंक मे नौकरी पाने से जुड़ी तमाम जानकारी यहां प्राप्त करें सैलरी देख उड़ जाएंगे होश

World Bank Me Job Kaise Paye : वर्ल्ड बैंक दुनिया की सभी बैंक से बहुत बड़ा बैंक है। इसमें दुनिया की सारी लेन देन का हिशाब होता है। इस बैंक में इतने रूपए है की इससे देश तक कर्ज लेते है। अगर आप इसमें जॉब करना चाहते है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि इसमें आपको बहुत ही ज्यादा सैलरी मिल जाती है।

तो चलिए आज हम जानते है की World Bank Me Job Kaise Paye in hindi इसमें जॉब करने के लिए आपको क्या क्या करना पड़ता है। इसमें जॉब करने के लिए आपको कितनी एजुकेशन की जरुरत होती है। क्या वर्ल्ड बैंक में जॉब करना आसान है या फिर इसमें जॉब करना बहुत ही कठिन है। आइए जानते हैं वर्ल्ड बैंक में नौकरी कैसे प्राप्त करें?

अगर आपको वर्ल्ड बैंक में जॉब कैसे पाए के बारे में सही से जानकारी चाहिए तो आप इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े। इसको पढने के बाद आपको समझ में आएगा की आप वर्ल्ड बैंक में जॉब कर सकते है या नहीं।

वर्ल्ड बैंक क्या है ? World Bank Kya Hai in hindi

World Bank Me Job Kaise Paye

विश्व बैंक एक पूरी दुनिया की सबसे बड़ी संस्था है। जिसको बैंको का बैंक भी बोला जाता है और यह सर्वोच्च संस्था है पूरे विश्व की जिसे पूरी दुनिया जानती है। इसका मुख्य उद्देश्य ये है की जो इसके सदस्य देश है उनमे किसी भी प्रकार से कोई भी आर्थिक समस्या न हो और अगर हो तो world बैंक उस देश की मदद करता है। world बैंक में 190 देश है और यह सभी बैंको का बैंक है इसकी ही अनुशंसा पर ही सभी बैंक कार्य करते है और सलाह लेते है।

पूरे world में कोई भी आर्थिक समस्या आती है चाहे वह किसी भी प्रकार की हो तो उसके लिए world बैंक ही सबसे आगे आ कर मदद करती है और पैसे भी देती है।world बैंक बाकि छोटे बैंको को लोन देती है और world बैंक एक समूह है जिसमे 5 अंतररास्ट्रीय संगठनों का एक समूह है जो अपने सभी सदस्य देशो को वित्तीय सलाह और मदद देता है।

इसे भी पढ़ें: Dubai मे Job कैसे पाएं 2022 – 2023 | दुबई जॉब वैकेंसी फ्री वीजा 2022 -2023 , दुबई मैं नौकरी कैसे पाए जानिए पूरा प्रोसेस

इसका Head Office Washington D.C. में है। यह सन 1944 से आज तक लगातार काम कर रही है और इसके अंतर्गत बहुत सारी संस्था काम करती है जो सभी मिल कर world बैंक के लिए काम करती है।

World Bank Me Job Kaise Paye

वर्ल्ड बैंक में जॉब पाना इतना आसन नहीं है। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पढ़ाई करने की आवश्यकता होती है। अगर आपको इसमें जॉब करना है तो आपको इसके लिए बैंकिंग में Ph. D करनी होगी। बिना इसके आप इसमें जॉब नहीं पा सकते है। इसके बाद आपको इसमें जॉब करने के लिए कम से कम बैंक में जॉब करने का 4 साल का एक्सपीरियंस भी होना जरुरी है। अगर आपको इससे कम एक्सपीरियंस है तो आपको इसमें जॉब नहीं मिलती है।

वर्ल्ड बैंक में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी वेकेंसी को सर्च करना होगा। अगर इसमें वेकेंसी निकली होगी तभी आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने लिए आपको सबसे पहले वर्ल्ड बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट worldbank.org पर जाना होगा। जहा पर आपको एक करियर का पेज दिखेगा। इसमें आपको बहुत सारी जॉब की वेकेंसी मिल जाएगी। इसमें आपको उसी पर क्लिक करना होगा जिसमे आपको एक्सपीरियंस है। इसके बाद आपको World Bank Me Job Kaise Paye के लिए अप्लाई कर देना है।

World Bank Ke Liye Nationality Reuirement Kya Hai

  • वर्ल्ड बैंक में जॉब करने के लिए कोई राष्ट्रीयता का कोटा नहीं है।
  • इसका मतलब यह है की कोई भी व्यक्ति किसी भी देश का हो वह इसमें अप्लाई कर सकता है पर इसमें उन देशो को ज्यादा मान्यता दी जाती है जो इसके सदस्य है।
  • इसका मतलब यह है की जो भी देश इसके सदस्य है उनको जॉब मिलने के अधिक चांस है। और जो देश इसके सदस्य नहीं है उनको जॉब पर रखने के चांस बहुत कम होते है। अगर आप भारत में रहते है तो आप इसमें जॉब कर सकते है क्योंकि भारत वर्ल्ड बैंक का सदस्य है।

इसे भी पढ़ें: AAI RECRUITMENT 2022 : एयरपोर्ट ऑथोरिटी में 2000 से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं 12वीं पास जल्द करें आवेदन

वर्ल्ड बैंक मैं नौकरी करने की उम्र सीमा क्या है (World Bank Ke Liye Age Requirement Kya Hai)

  • वर्ल्ड बैंक में जॉब करने के लिए आपको कम से कम 18 साल का होना जरुरी है।
  • अगर आप इससे कम है तो आप इसमें जॉब के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है।
  • इसमें जॉब करने के लिए मैक्सिमम उम्र का कोई कोटा नहीं है।इसका मतलब यह है की आपको बस कम से कम 18 साल का होना जरुरी है।
  • इसके जॉब करने वाले व्यक्ति को 1 अक्टूबर 1988 के बाद पैदा होना जरुरी है। अगर वह इससे पहले पैदा हुए है तो इसमें जॉब के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है।

वर्ल्ड बैंक के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है (World Bank jobs Qualification )

  • वर्ल्ड बैंक में जॉब करने के लिए आपको बैंक के लिए प्रासंगिक क्षेत्रों में मास्टर या डॉक्टरेट (पीएचडी) की डिग्री होनी जरुरी है।
  • इसके साथ व्यक्ति को मास्टर (एमएससी) या एमबीए योग्यता भी प्राप्त करनी चाहिए।
  • यह डिग्री आपको किसी भी एक अधिक मान्यता वाली यूनिवर्सिटी से प्राप्त होनी जरुरी है।
  • अगर आप किसी छोटे कॉलेज से डिग्री लेते है तो आपको इसमें जॉब नहीं करने दिया जायेगा।
  • वर्ल्ड बैंक में बहुत सारे पद होते है। सभी पदों के लिए बहुत अलग अलग क्वालिफिकेशन की जरुरत होती है।

वर्ल्ड बैंक में नौकरी करने के लिए क्या लगता है ( World Bank Me Job Kaise Paye)

  • इस पद की जॉब पाने के लिए आपको न्यूनतम तीन वर्षों के साथ एक मास्टर डिग्री (एमएससी) की योग्यता होनी जरुरी है।
  • इसके साथ आपको इसके रिलेटेड फील्ड का ही एक्सपीरियंस होना जरुरी है।
  • इसके साथ आपकी डॉक्टरेट स्तर की पढाई जारी रहनी चाहिए।
  • आपको एक बात और बहुत ध्यान देना होगा इसमें कैंडिडेट को चयन वर्ष के 30 जून से पहले MSC में ग्रेजुएशन कम्पलीट होने पर किया जाएगा।

वर्ल्ड बैंक में जॉब करने पर मिलने वाली सैलरी (World Bank Job Salary)

वर्ल्ड बैंक की सैलरी कितनी है विश्व बैंक में औसत वार्षिक वेतन INR 12.2 लाख है। वेतन का अनुमान विश्व बैंक के विभिन्न कर्मचारियों से प्राप्त 419 विश्व बैंक के वेतन पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें: Top 5 countries for best medical education | अगर आप भी विदेश में करना चाहते है MBBS , इन देशों में सबसे सस्ती और अच्छी होगी पढ़ाई

IFC और MIGA में जॉब प्लेसमेंट के लिए( For the IFC & MIGA placement)

  • IFC या फिर MIGA में जॉब करने के लिए आपको MA या फिर MBA में से किसी भी एक में ग्रेजुएशन डिग्री का होना जरुरी है।
  • इसमें आपको कम से कम 4 साल का एक्सपीरियंस भी होना जरुरी है।
  • इस फील्ड में चयन होने से पहले कैंडिडेट का ग्रेजुएशन वो भी Master of Business Administration, Economics, International Relations, Science, and Engineering से होना जरुरी है। यह सब MA और MBA से ही होता है।

World Bank main job karne ke liye Konsi Language Chahiye

इसमें जॉब करने के लिए आपको कोई लैंग्वेज का कोटा नहीं है। इसका मतलब यह है की World Bank Me Job Kaise Paye के लिए जरुरी नहीं की आपको सभी भाषा आए पर इसमें जॉब करने के लिए आपको इंग्लिश  आना बहुत जरुरी है। इसके लिए आपको इंग्लिश बोलना बहुत अच्छे से आना चाहिए क्योंकि आपसे इंटरव्यू में इंग्लिश में ही सवाल पूछे जाते है। जिन्हें आपको इंग्लिश में ही जवाब देना होता है। इस कारण आपको इसमें जॉब करने के लिए इंग्लिश की जानकारी बेहद जरुरी है।

वर्ल्ड बैंक में कौन-कौन से पद होते हैं

World Bank Group

Globel Practices

  • Agriculture Nad Food
  • Digital Development
  • Education
  • Energy and Extractives
  • Environmental, Natural Resources, and Blue Economy
  • Environmental and Social Framework Support  Unit
  • Finance, Competitiveness, and Innovation
  • Governance
  • Health, Nutrition, and Population
  • Jobs and Development
  • Macroeconomics, Trade, and Investment
  • Poverty and Equity
  • Resilience and Land
  • Social Development
  • Transport
  • Urban Disaster Risk Management
  • Water

Global Themes

  • Climate Change
  • Fragility, Conflict, and Violence
  • Gender
  • Infrastructure and Public-Private Partnerships

IFC

Product

  • Advice
  • Asset Management
  • Blended Finance
  • Equity
  • Loans
  • Structured Finance

Sectors

  • Agribusiness and Forestry
  • Energy
  • Finance Institutions
  • Health and Education
  • Manufacturing
  • Mining
  • Telecom, Media and Technology
  • Tourism, Retail, and Property
  • Transport
  • Urban Development and Municipal Infrastructure
  • Water and Wastewater

Areas of Expertise

  • Climate Finance Disruptive Technologies
  • Private Equity Funds
  • Public-Private Partnership
  • Treasury
  • Upstream Market Creation
  • Venture Capital

Miga

Product

  • Credit Enhancement
  • Political Risk Insurence

Areas of Expertise

  • Accounting/finance
  • Economics
  • Environmental and Social Management
  • Export Credit
  • Legal
  • Project Finance

Themes

  • Climate Change
  • Corporate Finance Service
  • Public-Private Partnership
  • Risk Management
  • Sustainable Energy

निष्कर्ष ( Conclusion )

दोस्तों आपको यह पोस्ट World Bank Me Job Kaise Paye से जुड़ी तमाम जानकारी कैसी लगी अच्छी लगी तो कमेंट करके जरूर बताएं और इसको ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ताकि उनको भी वर्ल्ड बैंक में जॉब के बारे में पता चल पाए। अगर आपको इससे जुड़ी और भी कोई सवाल पूछने है तो कमेंट में पूछ सकते हैं धन्यवाद।

FAQ

Q: वर्ल्ड बैंक का फुल फॉर्म क्या है ? World Bank  Full Form 

Ans: World Bank Full Form (International Bank for Reconstruction and Development)

Q: वर्ल्ड बैंक की स्थापना कब हुई?

Ans: विश्व बैंक की स्थापना जुलाई 1944 को Bretton woods, new Hampshire , united states में हुई थी जो की विदेश में है और पूरे world के बैंको का बैंक है।

Q: वर्ल्ड बैंक में भारत का का क्या स्थान है ?

Ans: world Bank में भारत का स्थान 190 देशो में से अब 63वे नंबर पर आ गया है जो की भारत के लिए गर्व की बात है।

Q: वर्ल्ड बैंक में काम करने में क्या लगता है?
Ans:जीए-जीडी स्तर के पदों के लिए आम तौर पर स्नातक की डिग्री और 2-3 साल के पेशेवर अनुभव की आवश्यकता होती है। जीई स्तर की नौकरियों और उससे ऊपर के लिए आमतौर पर न्यूनतम पांच साल के प्रासंगिक अनुभव के साथ परास्नातक या पीएचडी की आवश्यकता होती है।

Q: वर्ल्ड बैंक का मुख्यालय कहां है World Bank headquarter

Ans: Vishwa Bank का मुख्यालय अमेरिका की राजधानी Washington D.C. (District Of Colombia ) में है।

Q: विश्व बैंक का नया नाम क्या है?
Ans: अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन (आईडीए) ब्याज रहित ऋण प्रदान करता है । जिसे क्रेडिट कहा जाता है और सबसे गरीब देशों की सरकारों को अनुदान। साथ में, आईबीआरडी और आईडीए विश्व बैंक बनाते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top