WhatsApp Privacy Policy 2021, आइए जानते हैं इसके अपडेट और नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में, 8 फरवरी 2021 से लागू

WhatsApp Privacy Policy 2021: सोशल मैसेजिंग एप्स व्हाट्सएप नए डेटा प्राइवेसी नियम ला रहा है। इसके बाद से दुनियाभर में व्हाट्सएप की कड़ी आलोचना हो रही है। इस नए अपडेट के मुताबिक व्हाट्सएप यूजर डाटा को फेसबुक के अन्य कंपनियों के साथ भी शेयर करेगा। इस नए अपडेट मे बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप की सर्विस जारी रखने के लिए यूजर्स को 8 फरवरी 2021 तक नए डेटा शेयरिंग पॉलिसी को मानना ही होगा या वे एप्स को अपने मोबाइल से अनइंस्टॉल कर सकते हैं। आइए जानते हैं व्हाट्सएप की इस नई पॉलिसी के बारे में।

WhatsApp का भारत में महत्व

WhatsApp Privacy Policy 2021

विश्व स्तर पर लगभग 2 बिलियन WhatsApp यूजर्स है। जिसमें लगभग 40 करोड़ यूजर्स भारत में है। भारतीय मार्केट में ही कंपनी ने व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस लॉन्च की है। कंपनी ने भारतीय नियमको से अब तक 20 मिलीयन ग्राहकों के साथ रहने की अनुमति प्राप्त की है। व्हाट्सएप ने बताया कि वे रोबोटिक तकनीक के इस्तेमाल से यूटिलाइजेशन और लॉग-इन इंफॉर्मेशन इकट्ठा करेगा। इसके साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप इंफॉर्मेशन और प्रोफाइल फोटोग्राफ भी एकत्रित करेगा। इसके अलावा यह गैजेट, कनेक्शन और प्लेसमेंट की जानकारी भी एकत्र करता है।https://www.fastkhabre.com/archives/2827

WhatsApp Privacy Policy 2021 अपडेट में क्या है

इस नए अपडेट में लिखा गया है कि WhatsApp अपनी शर्तों और प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट कर रहा है। इसमें मुख्य अपडेट में डेटा प्रोसेस करना, फेसबुक के अन्य सर्विस के साथ मिलकर किसी प्रकार फेसबुक कंपनी के प्रोडक्ट के बीच इंटीग्रेशन करेगा और व्हाट्सएप के सर्विस इन सब के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें आगे लिखा गया है AGREE पर टैप करके आप 8 फरवरी 2021 से लागू होने वाली नई शर्तों और प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार कर सकते हैं। अगर आप अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं या उससे जुड़ी कोई जानकारी चाहते हैं तो आप इसके Helpline centre पर जाकर पता कर सकते हैं।

WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी

इसकी नई पॉलिसी का मतलब है कि व्हाट्सएप के पास आपका जितना भी डेटा है वह अब फेसबुक की दूसरी कंपनी के साथ भी शेयर किया जाएगा। इसमें आपके डेटा की लोकेशन, IP ऐड्रेस, फोन मॉडल, मोबाइल नेटवर्क, बैटरी लेबल, ब्राउजर, ISP, भाषा, टाइम जोन और IMEI नंबर शामिल है। इसके अलावा किस ग्रुप से जुड़े हैं, किस तरह मैसेज या कॉल करते हैं, आपकी लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो सब शेयर किया जाएगा।

अगर आप अपने डेटा को शेयर नहीं करना चाहते हैं तो फोन से आप WhatsApp को अनइंस्टॉल करने का ऑप्शन चुन सकते हैं। इससे आपका जो भी डेटा स्टोर किया गया है। वह तुरंत डिलीट नहीं होगा। ये लंबे समय तक स्टोर रखा जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top