WhatsApp policy 2021: व्हाट्सएप ने अपने प्लेटफार्म पर निजात से जुड़ी शर्तों और नीतियों को तमाम आलोचनाओं के बीच नए सिरे से लागू करने की दोबारा पूरी तैयारी कर ली है। जल्द ही वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नया अपडेट अपने यूजर्स को भेजने जा रहा है जिसे स्वीकार करने के बाद ही इस मैसेज ऐप का इस्तेमाल किया जा सकेगा। व्हाट्सएप ने अपने नए ब्लॉग में ये भी कहा है कि वह अपने प्लेटफार्म पर बातचीत के जरिए खरीदारी करने या कारोबारियों से जुड़ने का नया तरीका विकसित कर रहा है। फिलहाल ऐसी बातचीत का चुनाव वैकल्पिक होगा, लेकिन अगले कुछ हफ्तों में चैट के ऊपर इस अपडेट को रिव्यू करने का बैनर दिखने लगेगा।
यूजर्स को पहले 8 फरवरी तक का समय दिया था जिसे अब 15 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। विवाद से पहले यूजर्स के पास सिर्फ पॉलिसी को एक्सेप्ट करने का ऑप्शन आ रहा था हालांकि अभी एक्सेप्ट लेटर का ऑप्शन भी यूजर्स को दिया जा रहा है। अगर सरकार से बातचीत के बाद नई प्राइवेसी पॉलिसी को हरी झंडी मिल जाती है तो पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करने वाले इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: शलजम खाने के फायदे: वजन कम करने से लेकर झड़ते बालों में मिलेगा फायदा
हालांकि व्हाट्सएप ने एक बार फिर दावा किया कि उसके प्लेटफार्म पर निजी संदेश में कंटेंट का आदान-प्रदान एंड टो एंड एनक्रिप्शन से सुरक्षित रहेगा।
WhatsApp policy 2021 को मंजूरी मिलने पर होगा
अगर भारत सरकार व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को मंजूरी दे देती है तो शर्तों के अनुसार कंपनी आपके डिवाइस की यूजर आईडी, फोन नंबर, ईमेल आईडी सभी कांटेक्ट मोबाइल से होने वाले लेन-देन और फोन की लोकेशन जैसे अहम जानकारियां लेगी। नई शर्तों में कहा गया है कि आपके मोबाइल से ली जाने वाली सारी जानकारियां फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ शेयर की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: ‘स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी से 9 गुना बड़ा उल्कापिंड कर सकता है जीवन तवाह, 21 मार्च को होगा पृथ्वी के सबसे निकट
व्हाट्सएप ने ऐसे ही अपडेट का अलर्ट पिछली बार पूरी फोन स्क्रीन पर दिया था साथ ही इसे स्वीकार नहीं करने वाले यूजर अकाउंट को फरवरी में बंद कर देने की चेतावनी दी थी। इस कदम पर भारत सहित अधिकतर देशों ने कड़ा विरोध किया था।