WhatsAPP का नया फीचर्स 2022 | व्हाट्सएप लेकर आ रहा है ऑनलाइन स्टेट्स को हाइड करने के ऑप्शन के साथ और भी बहुत सारे फीचर्स

Whatsapp features in Hindi : चैटिंग करने और एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए वैसे तो कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हैं लेकिन मुख्य रूप से जिस ऐप का इस्तेमाल किया जाता है, वो वॉट्सएप (WhatsApp) है। इस चैटिंग ऐप में कई सारे ऐसे फीचर्स हैं जिनको यूजर्स काफी पसंद करते हैं जिनमें से एक है मैसेज को अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी डिलीट करने का ऑप्शन। इसी फीचर का (WhatsApp Allows Group Admins to Delete Messages for Everyone ) एक एक्स्टेन्शन जारी किया जाने वाला है जिससे वॉट्सएप के चैट ग्रुप्स के ऐडमिन्स को एक ‘सुपरपावर’ दी जाने वाली है। आइए WhatsApp new feature 2022 के बारे में  विस्तार से जानते हैं।

WhatsApp के ग्रुप ऐडमिन्स को मिलेगी इस फीचर्स की सुविधा- Whatsapp features in Hindi

Whatsapp features in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सएप (WhatsApp) पर एक नया फीचर आने वाला है जो सब यूजर्स के लिए नहीं होगा। ये फीचर सिर्फ उन यूजर्स के लिए है जो वॉट्सएप ग्रुप्स के ऐडमिन्स हैं। इसका मतलब यह है कि इस Whatsapp features in Hindi का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी वॉट्सएप ग्रुप का ऐडमिन होना होगा।

WhatsAPP का नया फीचर्स 2022 -WhatsApp new feature 2022

डिलीट शकर सकेंगे किसी का भी मैसेज

  • इस फीचर से वॉट्सएप ग्रुप ऐडमिन्स को यह ‘सुपरपावर’ मिल रही है जिससे वो ग्रुप के किसी भी मेंबर के मैसेज को ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ कर सकते हैं।
  • इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप किसी ग्रुप के ऐडमिन है और आपको ग्रुप में आया कोई मैसेज पसंद नहीं आता है तो आपके पास पावर है कि आप उस मैसेज को सभी के लिए हटा सकते हैं।
  • इस Whatsapp features in Hindi पर फिलहाल काम चल रहा है और इसे आने वाले दिनों में बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।
  • यह चेक करने के लिए कि आपको फीचर मिला है या नहीं, आपको सिर्फ किसी भी ग्रुप के मैसेज पर लॉन्ग-प्रेस करना होगा।
  • यहां आपको मैसेज डिलीट करने का एक एक्स्ट्रा ऑप्शन मिल जाएगा।
  • मेंबर्स को पता चल जाएगा कि ग्रुप ऐडमिन ने मैसेज को डिलीट किया है।

इसे भी पढ़ें : Flipkart पर मिल रहा है Blaupunkt TV पर भारी डिस्काउंट , सेल 1 अगस्त से 3 अगस्त तक , यहां चेक करें कीमत और फीचर्स

वीडियो चैट में बना पाएंगे अवतार

  • व्हाट्सएप इस नए फीचर पर भी काम कर रही है, इसके बाद वीडियो चैक और भी मजेदार बन जाएगी।
  • इस फीचर में आप वीडियो चैक के दौरान अपने खुद के अवतार (Avatar) को प्रिजेंट कर सकते हैं।
  • यानी आपका कार्टून कैरेक्टर वीडियो चैट में दिखेगा।

ऑनलाइन स्टेट्स को हाइड करने का ऑप्शन

  • यूजर्स को जल्दी ही व्हाट्सएप पर अपना ऑनलाइन स्टेट्स हाइड करने का ऑप्शन भी मिलने वाला है।
  • जिसके बाद यूजर्स अपनी प्रोफाइल को और अधिक प्राइवेट कर सकतें हैं।
  • इस फीचर में यूजर्स अपनी मर्जी से अपने ऑनलाइन स्टेट्स को हाइड कर सकेंगे।
  • जिसके बाद यूजर्स के कॉन्टेक्ट को उनका ऑनलाइन स्टेट्स दिखाई नहीं देगा।
  • व्हाट्सएप इस फीचर के डेवलपमेंट फेस में हैं, इसे जल्द ही लाइव किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top