WhatsApp Channel Feature: वॉट्सऐप ने भारत समेत 150 से ज्यादा देशों में चैनल फीचर लाइव कर दिया है। ये फीचर हूबहू इंस्टाग्राम पर मौजूद ब्रॉडकास्ट चैनल की तरह काम करेगा। ये अपडेट कंपनी फेज मैनर में रिलीज कर रही है जो आपको आने वाले समय में मिलेगा। नए फीचर को कंपनी ‘updates’ टैब के अंदर देगी जहां से आपको स्टेटस अपडेट और चैनल दिखेंगे। चैनल फीचर खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो पॉपुलर हैं या सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाते हैं। इससे बो अपने फॉलोअर्स के साथ जूड़ सकते हैं।
व्हाट्सऐप का चैनल फीचर क्या है? What is WhatsApp’s new ‘Channel’ feature
वॉट्सऐप का चैनल फीचर पहले से मौजूद ग्रुप्स और कम्यूनिटी फीचर से एकदम अलग है। ये फीचर कंपनी ने ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने के लिए बनाया है। वॉट्सऐप के अन्य फीचर्स की तरह चैनल फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं है। चैनल क्रिएट करने पर एडमिन को कंपनी कई तरह के राइट्स देती है जिसे एडमिन अपने चैनल में लगा सकते हैं जैसे कौन-कौन इसमें जुड़ सकता है, कंटेंट फॉरवार्डिंग आदि।
इसे भी पढ़ें: पेटीएम में पैसे कमाने वाला सबसे बेहतरीन ऐप्स जिसका इस्तेमाल करके आप बन सकते हैं रातों रात करोड़पति
व्हाट्सएप चैनल कैसे काम करते हैं? How WhatsApp Channel Work?
- व्हाट्सएप चैनल कैसे काम करता है बात करें तो यह फीचर हूबहू इंस्टाग्राम के चैनल फीचर की तरह काम करता है।
- WhatsApp Channel Feature आपके WhatsApp अकाउंट में स्टेटस विकल्प में दिखेगा।
- इसके लिए जैसे ही आप स्टेटस को स्क्रॉल करेंगे तो सबसे नीचे Channel के विकल्प दिए गए हैं।
- आप जिस चैनल को फॉलो करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही चैनल ओपन हो जाएगा और आपको फॉलो का ऑप्शन मिलेगा।
- फॉलो करते ही आपको उस चैनल से जुड़े अपडेट मिलने लगेंगे। बता दें कि इसमें आप सिर्फ चैनल के एडमिन द्वारा भेजे जाने वाले अपडेट चेक कर सकते हैं।
- चैनल पर रिप्लाई करने का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है।
- यहां आपको एडमिन की फोटो, वीडियो, इमोजी और वॉयस नोट देखने को मिलेंगे।
- सबसे खास बात है कि WhatsApp Channel Feature में एडमिन और फॉलोअर्स की डिटेल्स एक-दूसरे को भी दिखाई नहीं देगी।
फिलहाल चैनल फीचर नया है। इसमें कंपनी आने वाले समय में कई अपडेट्स लाने वाली है। एडमिन जल्द 30 दिन के भीतर अपने चैनल में पोस्ट को एडिट कर पाएंगे। इसके बाद ये वॉट्सऐप सर्वर से डिलीट हो जाएगी। इसके अलावा यदि एडमिन किसी पोस्ट को चैनल से ग्रुप या चैट्स में शेयर करते हैं तो सामने वाले व्यक्ति को चैनल में जुड़ने का ऑप्शन (लिंक बैक) मिलेगा। इससे यूजर उस विषय में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते है।
इसे भी पढ़ें: WhatsApp पर आपको किस किसने किया है Block, ऐसे लगाएं फटाफट पता
व्हाट्सऐप से किसी भी चैनल में ऐसे जुड़े
- किसी भी चैनल में जुड़ने के लिए सबसे पहले अपने ऐप को अपडेट कर लें ।
- अब ऐप में आकर ‘Updates‘ टैब में आएं, यहां स्टेटस के नीचे आपको अलग-अलग चैनल दिखेंगे।
- आप अपनी पंसद के हिसाब से किसी भी चैनल में जुड़ सकते हैं।
- अगर आपको अभी चैनल फीचर नहीं दिख रहा है तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।