पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के दौरान चली गोली, चार लोगों की मौत

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चुनाव के चौथे चरण (West Bengal Election 2021) के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की कथित गोलीबारी के दौरान चार लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कूचबिहार जिला स्थित सिताल्कुची विधानसभान्तर्गत माथाभंगा ब्लॉक के जोरपाटकी इलाके में हुआ।

West Bengal Election 2021

West Bengal Election 2021 सीआईएसएफ की गोली से 4 लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार कूचबिहार के सितलकुची में स्थानीय लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद सीआईएसएफ ने कथित तौर पर गोलियां चलाई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। ऐसा आरोप है कि स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ जवानों की राइफलें छीनने की कोशिश की। इस बीच वोट देने के लिए बूथ पर कतार में खड़े एक वोटर की कथित फायरिंग में मौत हो गई। मृतक की पहचान 18 वर्ष के आनंद बर्मन के रूप में की गई है। उसके परिजनों ने हत्या का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है। उनका कहना है कि आनंद भाजपा का समर्थक था, इसलिए उसे गोली मारी गई।

West Bengal Election 2021

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने मारे गए चारों लोगों के पार्टी समर्थन होने का दावा करते हुए केंद्रीय बलों व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। ममता ने जहां इसे अमित शाह की साजिश बताया तो तृणमूल नेता डोला सेन ने यहां तक कहा है कि केंद्रीय बल लोगों के साथ अन्याय कर रहे हैं और उन्होंने हदें पार कर दी है।

इसे भी पढ़ें: Night Curfew In Delhi: दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की

वहीं, इस घटना को लेकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसफ) ने बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि बूथ संख्या 126 के पास, इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अगुवाई वाली सीआइएसएफ की टीम पर उपद्रवियों की भीड़ द्वारा हमला किया गया था। इस दौरान हाथापाई में एक बच्चा नीचे गिर गया और उपद्रवियों ने क्यूआरटी के वाहन को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया और क्यूआरटी कर्मियों पर हमला किया।

भीड़ को हटाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने गोली चलाई

West Bengal Election 2021

भीड़ को हटाने के लिए सुरक्षाकर्मियों द्वारा कई राउंड फायर किए गए. जिसमें 4 लोगों की जान चली गई। वहीं, TMC ने दावा किया है कि बूथ नंबर 5/126 पर हुई इस घटना में हमीदुल हक, मनीरूल हकम समीयुल हक और अजमद हुसैन की मौत हुई है।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान रिक्शा चालक के घर पहुंचे अमित शाह, जमीन में बैठकर किया भोजन

इस बीच चुनाव आयोग घटना को लेकर डीईओ कूचबिहार से एक घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है। उधर, पश्चिम बंगाल के एडिशनल डायरेक्टर जनरल जगमोहन ने फोन पर बताया कि 4 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.। सीआईएसफ के जवानों ने गोली चलाई है. गोली तब चलाई गई जब उनपर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के द्वितीय पति प्रिंस फिलिप की मौत, सम्मान में राष्ट्र ध्वज झुकाये गए

सिताल्कुची इलाके में ही कुछ दिनों पहले बीजेपी के प्रदेश प्रमुख और सांसद दिलीप घोष पर हमला हुआ था। तृणमूल नेता और नाताबरी निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार रबींद्रनाथ घोष ने आरोप लगाया कि इस हत्या के पीछे बीजेपी कार्यकर्ता हैं। उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘हत्या के पीछे बीजेपी के गुंडे हैं। वे कई दिनों से यहां अशांति पैदा कर रहे हैं क्योंकि वे चुनाव हार रहे हैं और अब वे लोगों की हत्या कर रहे हैं.’

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top