नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालात को काबू में करने के लिए दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू (Weekened Curfew In Delhi) लगाई हैं। डिजिटल प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बहुत तेजी से कोरोना बढ़ रहा है, हालांकि हालात अभी नियंत्रण में हैं। लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सप्ताह के अंत में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इस दौरान जरुरी सेवाओं को छूट रहेगी।
Weekened Curfew In Delhi मॉल, जिम, स्पा और सभागार बंद
सीएम केजरीवाल के अनुसार, वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मॉल, जिम, स्पा और सभागार बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि रेस्तरांओं के भीतर बैठकर खाना खाने की अनुमति नहीं होगी और सिनेमाघर में भी केवल 30 प्रतिशत दर्शक ही जा सकेंगे। दिल्ली सरकार की ओर से घोषित की गईं पाबंदियां 30 अप्रैल तक लागू रहेंगी। सभी जिलाधिकारी व डीसीपी को इन पाबंदियों को सख्ती से लागू कराने का आदेश दिया गया है। जो भी इन आदेशों का पालन नहीं करता है, उनके खिलाफ DDMA एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
केजरीवाल ने जनता से यह आग्रह किया कि वो महामारी के इस दौर में सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा-‘जनता से निवेदन है, कि अगर कुछ अस्पतालों में बेड भर गए हैं और आप आग्रह करते हैं कि उसी अस्पताल में ही जाना है तो उससे परेशानी बढ़ रही है। इस वक्त इतनी बड़ी महामारी में सबसे बड़ी प्राथमिकता बीमार व्यक्ति को उपचार दिलाना है और इसके लिए उसे कहीं न कहीं बेड मिलना चाहिए चाहे वह सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट। लोगों से अपील है कि अपनी पसंद के अस्पताल में ही बेड लेने की जिद ना करें।’
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के CM के दफ्तर तक पहुंचा कोरोना, योगी आदित्यनाथ ने खुद को किया आइसोलेट
केजरीवाल ने कहा-‘रोज मामले बढ़ते जा रहे हैं और इसको कंट्रोल करने के लिए आज एलजी साहब के साथ बैठक हुई है, सबने मिलकर फैसला लिया है कि वीकेंड में दिल्ली के अंदर कर्फ्यू लगाया जाएगा, वर्किंग दिनों के दौरान लोगों को काम पर जाना होता है, लेकिन वीकेंड पर लोग मनोरंजन के लिए निकलते हैं और ऐसे में चेन तोड़ने के लिए वीकेंड में कर्फ्यू लगाया जा रहा है।’
शादी समारोह में 50 मेहमान ही शामिल
सरकार ने भीड़ रोकने के लिए शादी समारोहों में गेस्ट की संख्या भी सीमित कर रखी है। शादी समारोह में 50 मेहमान ही शामिल हो सकेंगे। दिल्ली में हजारों की संख्या में शादियां हैं। इसके लिए सैंकड़ों मैरिज हॉल पहले से ही बुक हैं। मिली जानकारी के अनुसार, वर व वधु पक्ष को मिलाकर पचास से अधिक लोग शादी समारोह में शामिल नहीं हो सकते। यहां पर कोरोना नियमों का पालन करना जरुरी है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली में पहले से ही सामाजिक, राजनीतिक, खेल और सांस्कृतिक व धार्मिक सभाओं पर रोक है।
बता दें कि राजधानी में कोरोना संक्रमण का हर दिन नया रिकार्ड बनने का सिलसिला जारी है । बुधवार को भी कोरोना के रिकार्ड 17,282 नए मामले सामने आए। पिछली लहर के मुकाबले एक दिन में सर्वाधिक मामलों की संख्या लगभग दोगुनी है। दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच चुकी है।