Yamaha RX100 एक बार फिर जल्द होगी लॉन्च , इसकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश
भारत में यामाहा की एक ऐसी बाइक थी, जिसे शायद हर शख्स आज भी जानता होगा फिर चाहे वह किसी भी उम्र या जनरेशन का हो।
हमें विश्वास है कि यह पढ़ते ही आपके दिमाग में Yamaha RX100 का नाम आ गया होगा क्योंकि भारत में यामाह का इससे ज्यादा लोकप्रिय शायद ही कोई और प्रोडक्ट रहा हो।
एक समय पर यह बाइक लोगों के दिलों पर राज करती थी और आज भी इसे पसंद करने वालों की संख्या काफी ज्यादा होगी।
यह बाइक 1985 से उत्पादन में थी और 1996 तक रही, लेकिन अब एक बार फिर से यामाह इसे लॉन्च कर सकती है।
यह बाइक अपने दमदार 100cc परफ़ॉर्मेंस बाइक और लाइटवेट बॉडी के लिए युवाओं में काफी लोकप्रिय हुई थी।
अब इतने सालों बाद इसे नए अवतार में लेकिन RX100 के वही शानदार टच के साथ लाना कंपनी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा।
नई Yamaha RX100 में आधुनिक डिजाइन और एक बिल्कुल नए लुक में पेश किये जाने की योजना है।
इसमें एक ज्यादा दमदार इंजन को जोड़ा जाएगा जो इसके परफ़ॉर्मेंस बाइक होने की खासियत को पूरा करेगा।