टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने महज 20 साल की उम्र में ही आत्महत्या कर मौत को गले लगा लिया।
तुनिशा की मौत के बाद उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
तुनिशा की मां ये झटका बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं, लेकिन फिर भी उनके इरादे बुलंद हैं।
तुनिशा शर्मा की मां ने नया खुलासा करते हुए बताया है कि एक्ट्रेस ने सुसाइड से एक दिन पहले ही उनसे कहा था कि मां मेरे दिल में एक बात है, जो आप को बतानी है। मुझे शीजान चाहिए।
तुनिशा ने मां को कहा था कि 'वह चाहती हैं कि शीजान उनकी लाइफ में लौट आए।
लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं है, क्या आप एक बार शीजान से बात करेंगी?
इसके बाद तुनिशा की मां ने शीजान को बुलाया था और बेटी की जिंदगी में दोबारा लौट आने के लिए भी कहा था।