हार्ट अटैक के तीन संकेत - महसूस हो रहे हैं ये लक्षण तो तुरंत जाएं डॉक्टर के पास
हृदय रोगों को गंभीर समस्याकारक और जानलेवा माना जाता है। इसका जोखिम किसी भी उम्र के व्यक्ति में हो सकता है।
विशेषकर कोविड-19 के बाद हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट जैसी समस्याओं का जोखिम काफी तेजी से बढ़ता हुआ देखा गया है।
यहां तक कि बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं, 5 साल से भी कम आयु के बच्चों में कार्डियक अरेस्ट का जोखिम देखा जा रहा है।
आइए ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में जानते हैं जो हार्ट अटैक का संकेत हो सकते हैं।
छाती में दर्द
जलन, दबाव या भारीपन की अनुभव होना, छाती के दाहिने हिस्से में दर्द का अनुभव होना, इस दर्द को हवा भरने, खाना खाने, या ज़ोरदार गति से बदलने पर बढ़ना, रोगी के चलने या सीढ़ी चढ़ने में असुविधा या दर्द का अनुभव होना
शरीर के ऊपरी हिस्से में र्दद
व्यायाम या चलते समय यह दर्द बढ़ सकता है, आराम करने पर यह कम हो जाता है, छाती के साथ बाएं हाथ में दर्द जो जबड़ों तक फैल रहा हो, इसे दिल का दौरा पड़ने का स्पष्ट संकेत माना जाता है
सांस फूलना या सांस लेने में कठिनाई
सांस लेने में कठिनाई का अनुभव होना, यह लक्षण सीने में दर्द के बिना ,भी हो सकता है, चलने या नींद के दौरान सांस लेने में कठिनाई बहुत महत्वपूर्ण लक्षण है
ये लक्षण आपके हृदय स्वास्थ्य के बारे में चिंता करने का संकेत हो सकते हैं। अपने निकटतम स्वास्थ्य विशेषज्ञ से मिलें और उचित जांच और टेस्ट करवाएं।