धूप से काली पड़ी त्वचा पर ऐसे ला सकते हैं निखार

धूप की तेज किरणों की वजह से त्वचा की रंगत काली और डल हो जाती है, इसे टैनिंग कहते हैं.

टैनिंग को दूर करने के लिए पपीते के पेस्ट में शहद मिलाकर लगाएं.

नींबू के रस में दही और हल्दी डालकर लगाने से त्वचा की टैनिंग ख़त्म होती है.

टैनिंग को ख़त्म करने के लिए बेसन और हल्दी का पेस्ट भी बेहद कारगर होता है.

टमाटर के रस में दही मिलाकर लगाने से टैनिंग ख़त्म होती है और त्वचा में निखार आता है.

अनानास के पेस्ट में शहद मिलाकर लगाने से टैनिंग और डेड स्किन की समस्या से राहत मिलती है.

ओटमील के पेस्ट में छाछ मिलाकर लगाने से टैनिंग की समस्या को ख़त्म किया जा सकता है.

टैनिंग को ख़त्म करने के लिए एलोवेरा और शहद का मिश्रण बेहतर विकल्प है.

इस तरह के वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें