हफ्तेभर में इन 5 शेयरों से होगी जबरदस्त कमाई, एक्सपर्ट ने जताया भरोसा

शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है.

कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर मार्केट का सेंटीमेंट निगेटिव हो गया है. इसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं.

बाजार की गिरावट में तगड़ा मुनाफा बनाने के लिए एक्सपर्ट ने 5 दमदार पिक्स दिए हैं. इसमें DLF, SBI, Tata Steel, Delta Corp और Zomato के शेयर शामिल है.

IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता के मुताबिक इस हफ्ते ये स्टॉक्स 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकते हैं.

DLF

अनुज गुप्ता ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही शेयर 400 रुपए का टारगेट और 359 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. शेयर 20 मार्च को 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 363 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

SBI

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के शेयर पर एक्सपर्ट ने खरीदारी की राय दी. शेयर पर 550 रुपए के अपसाइड का टारगेट और 519 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. NSE पर शेयर 516 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. UBS और क्रेडिट सुईस डील को लेकर ग्लोबल बैंकिंग स्टॉक्स में रिकवरी देखने को मिलेगी.

Tata Steel

टाटा ग्रुप का यह शेयर 115 रुपए के स्तर को टच करेगा. अनुज गुप्ता के मुताबिक शेयर पर खरीदारी की राय है. निवेशकों को शेयर पर 102 रुपए का स्टॉप लॉस लगाना है. बेस मेटल में आई रिकवरी के चलते स्टील सेक्टर के शेयर फोकस में हैं.

DELTA CORP

ऑनलाइन गेमिंग और कैसिनो कारोबार से जुड़ी इस कंपनी पर खरीदारी की राय है. शेयर पर 220 रुपए का टारगेट और 184 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की राय है. शेयर NSE पर 3 फीसदी की मजबूती के साथ 192.45 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है.

ZOMATO

न्यू एज स्टॉक पर एक्सपर्ट ने 60 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. शेयर पर 49 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी का शेयर NSE पर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 52.55 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.

इस तरह के वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें