गांव की चौपाल पर बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए बेटी-बचाने और बेटी-पढ़ाने का सामूहिक संकल्प लिया गया. उनका कहना है कि हमारे गांव की बेटियां भी पढ़-लिखकर आईएएस-आईपीएस बनेंगी और इसमें हम उनका पूरा साथ देंगे.
10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में गांव की बेटियों के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित कोटा के एक गांव ने अपनी बेटियों को आईएएस और आईपीएस बनाने का लक्ष्य तय करने का संकल्प लिया.
इसके पश्चात गांव के समाजसेवी चंदनसिंह शक्तावत की पहल पर गांव की 5 मेधावी बेटियों को चौपाल पर बुलाकर सिल्वर मैडल देकर सम्मानित किया गया. गणित में 100 में से 100 अंक हासिल करते हुये इस गांव की लक्षिता को 10वीं बोर्ड में 95 फीसदी हासिल किए.
वहीं हर्षिता को 12वीं बोर्ड में 93.2 फीसदी और खुशी को 12वीं में 93 फीसदी अंक मिलने पर खुशियां जतायी गई. समारोह के आयोजक चंदन सिंह शक्तावत की पहल पर बाद में गांव के मौजीज और बुजुर्गो के करकमलों से बेटियों का सम्मान कराया गया.