Title 3

सोनाक्षी सिन्हा बेदाग स्किन के लिए इस्तेमाल करती हैं ये फेस पैक, जानें ब्यूटी सीक्रेट 

बॉलीवुड की 'खामोश' गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने looks को लेकर भी काफ़ी तारीफ़ें बटोरी हैं।

सोनाक्षी की ख़ूबसूरती के सभी कायल हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी इस ख़ूबसूरती का राज़ हमारे साथ शेयर किया।

सोनाक्षी ने कहा कि वो ब्यूटी ट्रीटमेंट पर पूरी तरह से निर्भर नहीं रहतीं बल्कि, उन्हें नेचुरल तरीके से अपनी स्किन का ध्यान रखना पसंद है।

सोनाक्षी ने हमें बताया कि ब्यूटी ट्रीटमेंट्स बुरे नहीं होते मगर, इसे जितना अवॉयड किया जा सके, करना चाहिए। रेग्युलर क्लीन-अप या फेशियल्स को भी जितना नेचुरल रख सकते हैं रखें।

आइये आपको बताते हैं कि किन नेचुरल ट्रीटमेंट को सोनाक्षी सिन्हा फॉलो करती हैं।

सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले सोनाक्षी करती हैं ये काम

सोनाक्षी ने बताया सुबह उठते एक ग्लास गर्म पानी पीती है। इसके बाद सबसे पहले वो फेस वॉश करती हैं जिसके लिए उन्होंने हमेशा ही माइल्ड फेस वॉश का इस्तेमाल किया है। रात को मैं हमेशा मेकअप उतार कर ही सोती हूं। रात को फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइज़र भी लगाती हूं।

सप्ताह में एक बार स्क्रब और मुल्तानी मिटटी भी लगाती हैं सोनाक्षी

सोनाक्षी ने कहा कि मैं सप्ताह में एक बार डेडस्किन निकालने के लिए स्क्रबिंग करती हूं और यहां भी ध्यान रखती हूं कि मैं नेचुरल या हर्बल प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करूं। इसके अलावा मैं सप्ताह में कम से कम 2 बार मुल्तानी मिट्टी भी लगाती हूं, इससे स्किन का ऑइल कंट्रोल होता है।

बालों के लिए सिर्फ़ नारियल तेल

सोनाक्षी ने आगे कहा कि बालों को स्पा कराने के अलावा वो नारियल तेल भी लगती हैं। हर हेयर वॉश से पहले मैं नारियल तेल लगाती हूं।  बालों को कभी भी ज्यादा गर्म या ज्यादा ठंडे पानी से नहीं धोना चाहिए बल्कि, हेयर वॉश के लिए हमेशा ल्यूक वॉर्म वाटर इस्तेमाल करना चाहिए।

इस तरह के वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें