श्वेता तिवारी ने बेटी को दी सलाह, 'कभी शादी न करना'

credit- instagram

credit- instagram

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में भी अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं.

Title 3

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली श्वेता अपनी तस्वीरों से फैंस और आलोचकों को हैरान करती रहती हैं.

श्वेता की तरह उनकी बेटी पलक तिवारी भी बला की खूबसूरत हैं, हाल ही में ट्रेडिशनल साड़ी में उनका लुक काफी वायरल हुआ था.

शादी में नहीं रहा विश्वास

शादी पर अपनी राय देते हुए श्वेता कहती हैं कि मुझे अब शादी पर विश्वास नहीं है, 

मैं तो अपनी बेटी को भी यही सिखाती हूं कि शादी मत करो.  

वैसे तो ये उसकी जिंदगी है लेकिन मां होने के नाते मैं उसे सिखाती रहती हूं कि मैं चाहती हूं, वह बहुत सोच समझकर शादी करे. सारी शादियां खराब नहीं होती हैं." 

आगे श्वेता कहती हैं कि "लाइफ में शादी करना बहुत जरूरी है और शादी के बिना जिंदगी में अकेलापन होता है.

मेरे कई दोस्त हैं जो खुशी-खुशी शादीशुदा हैं और मैं उनके लिए खुश हूं."

लेकिन कुछ को मैंने समझौता करते देखा है. इसलिए मैं अपनी बेटी से कहना चाहती हूं कि सामाजिक दबाव में आकर कोई ऐसा फैसला ले, वो वही करे जिससे उसे खुशी मिले.