स्किन की देखभाल के लिए पपीता काफी ' फायदेमंद माना जाता है। पपीता विटामिन ए, सी, ई और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है।
पपीता और शहद
स्मूद, शाइनी और फ्लालेस स्किन के लिए पपीते में शहद मिलाकर लगाएं। इसके लिए पपीते को पहले मैश कर लें और फिर इसमें शहद मिलाएं और चेहरे पर अप्लाई करें।
पपीता, शहद और नींबू
ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने में बहुत फायदेमंद साबित होता है पपीता, शहद और नींबू फेस पैक।
पपीता, खीरा और केला
स्किन टोन लाइट करने के लिए पपीता, खीरा और केले का फेस पैक लगाएं।
पपीता और अंडा
फेस टाईटिंग के लिए ये फेस पैक बेहद फायदेमंद है। पपीते को मैश कर उसमें अंडा मिलाएं और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। जल्द रिजल्ट दिखेगा।
पपीता और संतरा
डल और बेजान स्किन से छुटकारा पाने के लिए पपीता और संतरे से बना फेस पैक लगाएं। ये स्किन को ग्लो भी बनाता है।
पपीता और एलोवेरा
ये पैक डैमेज्ड स्किन को ठीक करती है। इस मास्क को बनाने के लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें दो चम्मच पके पपीते के पेस्ट को मिलाएं। फिर चेहरा पर लगाए जल्द ग्लो देगा