मयंक प्रताप सिंह 21 की उम्र में इस ट्रिक से बने देश के यंगेस्ट जज

मयंक प्रताप सिंह जयपुर राजस्थान के रहने वाले हैं।

न्यायिक सेवा परीक्षा 2018 में सफलता पाई थी।

मयंक प्रताप सिंह देश में सबसे कम उम्र के जज हैं।

मंयक ने एलएलबी राजस्थान विश्वविद्यालय से की।

साल 2014 में एलएलबी कोर्स में दाखिला लिया था।

पहले न्यायिक सेवा परिक्षाओं में आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 23 साल थी।

साल 2019 में राजस्थान हाई कोर्ट ने आवेदकों की आयु सीमा घटाकर 21 वर्ष कर दी थी।

आयु सीमा घटन से मयंक ने भी फॉर्म भर दिया था।

मयंक ने आरजेएस परीक्षा बिना कोचिंग के पास की।

इस तरह के वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें