ये एक तेल लगा लिया तो बाल हो जाएंगे घने, स्किन भी करने लगेगी शाइन, आप जानते हैं इसके बारे में

कलौंजी के तेल में इंटी-बैक्टिरियल गुण होते हैं. ऐसे में यह स्किन इंफेक्शन से लड़कर पिंपल को रोकने का काम करता है. पिंपल को कम करने के लिए स्किन पर कलौंजी के तेल की पतली लेयर लगा सकते हैं.

कहा जाता है कि यह तेल शरीर में फ्री रेडिकल्स को बेअसर करता है, जिससे आपकी त्वचा और बालों की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है.

कलौंजी तेल का उपयोग बालों के झड़ने से लड़ने और यहां तक कि बालों को दोबारा उगाने के लिए भी किया जाता है, क्योंकि इसमें निगेलोन और थाइमोक्विनोन मौजूद होते हैं.

सैटिवा तेल के नियमित उपयोग से रूसी और स्कैल्प की जलन को खत्म कर सकते हैं. यह बालों को सफेद होने से रोकने के लिए भी जाना जाता है.

सोरायसिस और एक्जिमा पर आप कलौंजी के तेल से खत्म कर सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं.

स्किन पर अगर एक्ने के निशान हैं तो कलौंजी के तेल को नारियल तेल, शहद, जैतून के तेल आदि के साथ मिलाकर अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं.

माहिरा खान ने की दूसरी शादी, जानें सलीम करीम का बिजनेस और कितनी है नेटवर्थ ?