आमिर ने इंटरव्यू में अपनी यंगर लुकिंग स्किन के दूसरे कारण पर बात करते हुए फूड का जिक्र किया था। एक्टर ने कहा था 'मैं इसे लेकर काफी सावधान और सचेत रहता हूं कि मैं क्या खा रहा हूं। अब ये तो सभी जानते हैं कि आमिर खान उन एक्टर्स में से एक हैं, जो अपनी डायट का वाकई में काफी ज्यादा ख्याल रखते हैं।
– बीन्स: ड्राई रेड बीन्स, राजमा। – कलरफुल फ्रूट्स: टमाटर, बेरीज, अनार और लाल अंगूर। – चाय और मसाले: ग्रीन टी, लौंग, दालचीनी, ऑरिगेनो। – विटमिन-सी रिच फूड: संतरा और नींबू। – विटमिन-ए रिच फूड: गाजर, ब्रोकली, केल, टमाटर। – विटमिन-ई रिच फूड: सूरजमुखी का तेल, अनाज, ओट्स, नट्स और एवोकाडो।