Credit- Pexels

हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करती है ये सुपर फूड्स

Credit- Pexels

शरीर के स्वस्थ और दुरुस्त बनाए रहने के लिए हीमोग्लोबिन बहुत जरूरी होता है।

Credit- Pexels

यदि हीमोग्लोबिन की कमी हो जाए तो शरीर के अंगों की कार्यप्रणाली बिगड़ जाती है

Credit- Pexels

हीमोग्लोबिन की कमी के लक्षण

– कमजोरी और थकान होना – सिर दर्द – सांस फूलना – चक्कर आना, घबराहट – ध्यान लगाने में कमी होना – हाथ पैर ठंडे होना

Credit- Pexels

तो चलिए जानते हैं कि हीमोग्लोबिन का लेवल बढ़ाने के लिए किन चीजों का सेवन करना चाहिए

Credit- Pexels

पालक 

 पालक में विटामिन ए, बी 9, और ई, कैल्शियम, फाइबर और बीटा-कैरोटीन भी होता है.  ये सभी शरीर से एनीमिया को दूर करते हैं.

Credit- Pexels

अनार

अनार में पोटेशियम,फाइबर,आयरन, विटामिन ए, सी और ई भी पाए जाते हैं. अनार शरीर में खून की मात्रा को  बढ़ाता है

Credit- Pexels

अंडे

अंडे में एंटीऑक्सिडेंट, प्रोटीन और आयरन भरपूर होता है और ये एनीमिया की वजह से शरीर में कम हुए विटामिन को फिर बढ़ाने में मदद करता है.

Credit- Pexels

आंवला 

शरीर में खून की कमी दूर करने के लिए आंवला बहुत कारगर है। विटामिन सी होने की वजह से यह सेहत को अच्छा रखता है।

Credit- Pexels

अमरूद 

अमरूद ऐसा फल है जो खून की कमी दूर करने के साथ साथ शरीर को जरूरी एंटी ऑक्सिडेंट भी देता है।