खूबसूरत व चमकदार बालों के लिए घर पर ही करें Hair Spa, जानिए कैसे
आज-कल की धूल-मिट्टी, प्रदूषण, तेज धूप और तनावपूर्ण जिंदगी का असर हमारे बालों पर भी पड़ रहा है. इसीलिए जरूरी है कि बालों की सही देखभाल की जाए.
बालों की देखभाल के तौर पर उनको पूरा पोषण देने के लिए और उनकी चमक बरकरार रखने के लिए एक निश्चित समय पर हेयर स्पा किया जाना चाहिए.
हेयर स्पा से बालों को ग्रोथ मिलती है. जो लोग बालों में कलर या स्ट्रेटनिंग करवाते हैं, उनके लिए तो हेयर स्पा बेहद जरूरी है.
आइए बिना पार्लर खर्च के घर बैठे हेयर स्पा करने के तरीके जानते हैं।
घर पर सैलून जैसा हेयर स्पा करने के लिए इन चीजों की जरूरत होती है- हेयर ऑयल, शैंपू, कंडीशनर और हेयर मास्क. जानिए, हेयर स्पा के आसान स्टेप्स.
सिर की मसाज करें
मसाज करने के लिए नारियल या ऑलिव ऑयल को गुनगुना कर लें. तेल को गुनगुना करने के बाद 15 से 20 मिनट तक हल्के हाथों से सिर की मसाज करें.
बालों को स्टीम दें
अब स्टीमर की मदद से बालों में स्टीम लें। अगर आपके पास स्टीमर ना हो, तो टॉवल को गुनगुने पानी से भिगोकर 4-5 मिनट बालों को तौलिए से कवर कर लें ।
हेयर वॉश करें
बालों को स्टीम देने के बाद किसी माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें. ध्यान रहे, हेयर वॉश करने के लिए सादे पानी का इस्तेमाल करें
हेयर कंडीशनिंग करें
बालों को शैंपू करने के बाद एक अच्छी क्वॉलिटी का कंडीशनर लगाना भी जरूरी है. आप कंडीशनर यूज नहीं करते हैं तो आप दही लगा सकते है ,इसे आधा घंटा लगा रहने दें और उसके बाद हल्के गर्म पानी से बाल धो लें.
अब हेयर मास्क लगाएं
होममेड हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले 1-2 अंडा, 2-3 चम्मच कोकोनट ऑयल, 1-2 चम्मच शिया बटर और 3 चम्मच शहद चाहिए ।
हेयर मास्ककैसे बनाएं
अब एक कटोरी में अंडे तोड़ लें। इसमें कोकोनट ऑयल, शिया बटर और शहद को अच्छे से मिक्स कर लें।
हल्के गीले बालों में हेयर मास्क को कम से कम 30 मिनट तक लगा कर रखना चाहिए. फिर माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें. इस तरह आपका हेयर स्पा कंप्लीट हुआ.