इस एक्ट्रेस के लिए पत्नी को छोड़ने को तैयार थे गोविंदा, जानिए कैसे बचा रिश्ता
गोविंदा ने इंडस्ट्री में काफी फेम हासिल किया. एक्टर की सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनका डांस भी लोगों को दीवाना बना देता था. साथ ही उनके अफेयर के भी काफी चर्चे होते थे.
आज हम आपको एक्ट्रेस के लव लाइफ के उस किस्से के बारे में बताएंगे जब वो एक एक्ट्रेस से इतनी मोहब्बत कर बैठे थे कि उनके लिए अपनी पत्नी सुनीता को भी छोड़ने के लिए तैयार थे.
ये खूबसूरत हसीना कोई और नहीं बल्कि गोविंदा के साथ कई हिट फिल्में देने वाली रानी मुखर्जी थी. जिसकी वजह से गोविंदा की शादीशुदा लाइफ में काफी बवाल मचा था.
दरअसल ‘हद कर दी आपने’, ‘प्यार दीवाना होता है’ जैसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में साथ काम करने के चलते गोविंदा और रानी में अफेयर शुरू हो गया था.
हालांकि रानी और गोविंदा ने मीडिया के आगे एक-दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताया है.
इस अफेयर की भनक गोविंदा की वाइफ सुनीता को भी लग गई थी. जिसकी वजह से सुनीता इतनी परेशान रहने लगी थी कि वो बच्चों को लेकर घर छोड़ने की धमकी देने लगी थी.
तब गोविंदा को अपना घर टूटने का एहसास हुआ और उन्होंने रानी से दूरी बना ली.
हालांकि खबरें य़े भी थी कि सुनीता ने फोन पर रानी को धमकी दी थी. जिसके बाद गोविंदा और रानी अलग हो गए.
जिसके बाद रानी ने फेमस डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा के साथ शादी कर ली और आज हैप्पी लाइफ जी रही हैं.