गांजा पीने वालों के लिए निकली नौकरी, मिलेगी 88 लाख रुपये सैलरी!
नौकरी की तलाश में हर कोई रहता है, बढ़िया सैलरी मिल जाए तो लोग झट से इस मौके को लपक लेते हैं.
इन दिनों एक अजीबोगरीब नौकरी चर्चा में है. जर्मनी की कंपनी ने एक अजीबोगरीब नौकरी निकाली है,
इस अजीबोगरीब जॉब के लिए अच्छी-खासी सैलरी भी ऑफर की जा रही है.
नौकरी के विज्ञापन के मुताबिक, आपको सिर्फ गांजा फूंकना है और इसकी क्वालिटी परखनी है.
यानी कर्मचारी का काम प्रोडक्ट की गुणवत्ता, मैटीरियल की जांच करना होगा, इसके लिए 88 लाख रुपये सालाना सैलरी ऑफर की गई है.
कंपनी ने अपनी ग्रोथ के लिए अच्छा माल बेचना चाहती है ताकि उसके ग्राहक बढ़ें और इस काम के लिए उन्हें सही व्यक्ति की तलाश है.
कंपनी के सीईओ के मुताबिक,'हम ऐसे कर्मचारी की तलाश कर रहे हैं जो ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, पुर्तगाल, मैसेडोनिया और डेनमार्क के सोर्सिंग देशों में हमारे उत्पादकों के मानकों की स्टैंडर्ड मॉनटरिंग कर सके.
इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें भी हैं,जैसे कंपनी को कैनबिस एक्सपर्ट व्यक्ति को ही नौकरी देगी, जिसके पास कैनबिस पीने का लाइसेंस हो
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए ढेरों आवेदन आ रहे हैं. जर्मनी में बीते साल ही गांजा पीने को कानूनी मान्यता मिली है. लेकिन इसका उपयोग केवल इलाज के लिए किया जा सकता है.