दूध के साथ भूलकर भी इन चीजों को ना खाएं वरना हो सकता है जानलेवा

दूध हमारे सेहत के लिए फायदेमंद है. रोजाना इसका सेवन शरीर को कई लाभ पहुंचाता है। 

लेकिन, दूध का सेवन कुछ खाद्य पदार्थों के साथ करने से ये शरीर के लिए नुकसानदायक हो जाता है। 

इसलिए आपको बताने जा रहे हैं दूध के साथ किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।

नमक 

दूध के साथ नमकीन चीजें नहीं खानी चाहिए. आयुर्वेद में दूध और नमक को एक दूसरे का दुश्मन बताया गया है. नमक दूध को विषैला बना देता है जिससे शरीर में त्वचा संबंधी रोग पनपने लगते हैं। 

मछली 

दूध और मछली सबसे बुरा फूड कॉम्बिनेशन है. मछली खाने के बाद दूध का सेवन करने से त्वचा संबंधित रोग हो सकते हैं. दूध का प्रभाव ठंडा होता है जबकि मछली गर्म प्रभाव की होती है। 

गुड 

मछली की तरह गुड़ भी गर्म प्रभाव का होता है और दूध ठंडा होता है. यह दोनों भी बैड फूड कॉन्बिनेशन है और आयुर्वेद में इसे सही नहीं बताया गया है। 

खट्टे फल 

दूध के साथ खट्टे फलों का सेवन नहीं करना चाहिए. जिस तरह दूध में नींबू डालने से ये दही बनने लगता है, ठीक उसी तरह ये हमारे पेट में जाते ही जमने लगता है और एसिडिटी को बढ़ाता है। 

केला 

केले और दूध का सेवन एक साथ करने से ये पचने में काफी समय लगता है. नियमित तौर पर इसका सेवन करने से कंजक्शन और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। 

इस तरह के वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें