धूल और प्रदूषण के कारण अक्सर त्वचा पर टैन जमा हो जाता है. ऐसे में त्वचा बेजान और सुस्त नजर आने लगती हैं.
मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने के लिए आप घर के बने स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
आइए जानें आप किन चीजों का इस्तेमाल करके ये स्क्रब बना सकते हैं.
चीनी और एलोवेरा स्क्रब
एक बाउल में 1 चम्मच चीनी लें. इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. इससे त्वचा को कुछ देर के लिए स्क्रब करें. इसे 5 से 10 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को धो लें.
ओट्स और दही का स्क्रब
एक बाउल में 2 चम्मच ओट्स लें. इसमें एक चम्मच दही मिलाएं. इससे कुछ देर तक त्वचा को मसाज करें. इसे कुछ मिनटों तक लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें.
लाल मसूर और दही स्क्रब
एक बाउल में 2 चम्मच मसूल दाल का पाउडर लें. इसमें दही मिलाएं. इससे त्वचा को स्क्रब करें. इसे 10 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें.
कॉफी और कच्चे दूध का स्क्रब
एक बाउल में एक चम्मच कॉफी पाउडर लें. इसमें 1 से 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं. अब इससे चेहरे और गर्दन की मसाज करें. इसे 5 से 10 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें.