अगर आप भी बनवाना चाहते हैं आयुष्मान कार्ड, तो जान लें कौन से दस्तावेज हैं जरूरी
हमारे देश में ऐसे लोगों की संख्या आज भी काफी ज्यादा है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जो लोग गरीबी में अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
ऐसे में बात इनके स्वास्थ्य की करें, तो इसके लिए तो इनके पास पैसे ही नहीं होते हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की।
तो चलिए जानते हैं कि इस योजना में क्या लाभ मिलते हैं और अगर आप इस योजना से जुड़ने जा रहे हैं तो आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी।
क्या है योजना?
इस आयुष्मान योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं, जिसके बाद कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज करवा सकता है।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
अगर आप इस योजना के लिए पात्र हैं, तो आप इस योजना से जुड़ सकते हैं। इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना है, और यहां पर जाकर आगे का प्रोसेस फॉलो करना है।
जरुरी दस्तावेज
– आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आपका मोबाइल नंबर चाहिए।
आयुष्मान कार्ड का लाभ लेने के लिए ये सभी दस्तावेजों का पास में होना बेहद जरूरी है। इसके अलावा आवेदक की उम्र 19 साल से ज्यादा होनी चाहिए, तभी वो इस योजना से जुड़ सकता है।