Virat Kohli Resign: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World cup 2021) से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वो वर्ल्ड कप के तुरंत बाद टी20 टीम की कप्तानी Virat Kohli Resign, T20 Captaincy of Team India छोड़ देंगे। इसके बाद बोर्ड को फैसला लेना होगा कि टीम इंडिया का अगला कप्तान किसे बनाया जाए। हालांकि इस पद के लिए एक बड़ा दावेदार टीम में मौजूद है।
टी-20 फॉर्मेट में महेंद्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली टीम इंडिया के दूसरे सफल कप्तान हैं। विराट कोहली ने अब तक 45 मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें 27 बार टीम को जीत मिली। इस दौरान टीम इंडिया ने 14 मैच हारे, जबकि 2-2 मुकाबले बेनतीजा और ड्रॉ खेले गए।
Table of Contents
Virat Kohli Resign कोहली ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कप्तानी Virat Kohli Resign t20 Captaincy छोड़ते हुए लिखा, ‘‘मुझे न केवल भारत का प्रतिनिधित्व करने का बल्कि मेरी पूरी क्षमता के साथ भारतीय क्रिकेट टीम की नेतृत्व करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट के कप्तान के रूप में मेरे सफर में मेरा साथ दिया है। मैं उनके बिना यह नहीं कर सकता था। साथी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, चयन समिति, मेरे कोच और प्रत्येक भारतीय जिन्होंने हमारे लिए जीत की प्रार्थना की।’’
विराट ने आगे लिखा, ‘‘वर्कलोड को समझना बहुत महत्वपूर्ण बात है और पिछले 8-9 सालों से तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए अत्यधिक वर्कलोड को समझते हुए और 5-6 सालों से लगातार कप्तानी करते हुए मुझे यह लगता है कि टेस्ट और वनडे में कप्तानी करने के लिए खुद को समय देने की जरूरत है। मैंने टी20 कप्तान के रूप में टीम को सब कुछ दिया है और मैं बल्लेबाज के तौर पर आगे बढ़कर टी20 टीम के लिए ऐसा करना जारी रखूंगा।’’
Virat Kohli Resign ये दिग्गज खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान?
विराट कोहली जैसे ही टी20 टीम की कप्तानी करेंगे उसके बाद इस पद के लिए सबसे बड़े दावेदार उन्हीं के दोस्त रोहित शर्मा होंगे। रोहित कोहली के बाद टीम के सबसे दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। रोहित की कप्तानी में आज तक कभी भी किसी सीरीज या बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया को हार का सामना नहीं करना पड़ा है, इसलिए ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि रोहित शर्मा ही अगले कप्तान होंगे।
इसे भी पढ़ें: NIACL AO Recruitment 2021| न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 300 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
अगले वर्ल्ड कप में करेंगे कप्तानी T20 World cup 2022
इस साल यूएई (UAE) में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद विराट कोहली कप्तानी छोड़ देंगे। ऐसे में अगले साल ऑस्ट्रेलिया में जब टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup 2022) खेला जाएगा तो उसमें रोहित शर्मा को कप्तानी करने का मौका मिलेगा। ये इतिहास में पहली बार होगा कि रोहित वर्ल्ड कप जैसे बड़े मौके पर टीम की कमान संभालेंगे।
रोहित शर्मा का शानदार रहा है रिकॉर्ड
कोहली के बाद अब टीम इंडिया के नए कप्तान दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा बन सकते हैं। कोहली की कप्तानी के समय हर बार यही बात होती रही कि रोहित शर्मा को टीम का नया कप्तान बनाया जाए। दरअसल आईपीएल जैसी बड़ी लीग में रोहित की कप्तानी शानदार रही है रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता। जबकि कोहली एक बार भी आरसीबी को आईपीएल नहीं जितवा पाए।