UP NHM CHO Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश आयुष्मान भारत योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यूपी सरकार ने उप-स्वास्थ्य केंद्रों और कल्याण केंद्रों (एचडब्ल्यूसी) के रूप में मजबूत करने की कल्पना की है। बीमारी की रोकथाम और स्वास्थ्य संवर्धन सहित व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की 4000 रिक्तियों को भरा जाएगा। NHM UP CHO 2022 Vacancy Details
मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी ( Sarkari Naukri ) तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का शानदार मौका है। यूपी एनएचएम भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन 04 फरवरी से शुरू हो चुके है। इच्छुक और योग्य उम्मीवार यूपी एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर 13 फरवरी 2022 रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। एनएचएम यूपी जॉब्स 2022 ऑनलाइन आवेदन करने और नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
Table of Contents
UP NHM CHO Recruitment 2022 Vacancy details यहां देखें खाली पदों का विवरण
- नेशनल हेल्थ मिशन यूपी द्वारा कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) पद पर कुल 4000 रिक्तियां भरी जाएंगी।
- इनमें यूआर कैटेगरी के लिए 1600 पद
- ओबीसी के 1080 पद
- ईडब्ल्यूएस – 400 पद
- अनुसूचित जाति – 840 पद
- एसटी के 80 पद आरक्षित हैं। जिलानुसार वैकेंसी डिटेल्स नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: HAL Recruitment 2022 | एचएएल भर्ती 2022 मे टेक्नीशियन अप्रेंटिस के कई पदों पर निकलीं भर्तियां | ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
यूपी एनएचएम भर्ती 2022 शैक्षणिक योग्यता Educational Qualification
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) या B.Sc. नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बी.एससी. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से नर्सिंग किया होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को यूपी नर्स और मिडवाइफ काउंसिल से नर्स और मिडवाइफरी के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए और ऑनलाइन आवेदन जमा करने के समय वेलिड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए।
UP NHM CHO Recruitment 2022 आयु सीमा
- योग्य उम्मीदवारों की उम्र 04 फरवरी 2022 को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को यूपी स्टेट हेल्थ एनएचएम सीएचओ भर्ती 2022 भर्ती नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
- अधिक जानकारी के नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
इसे भी पढ़ें: SSC CHSL Jobs 2022 | एसएससी सीएचएसएल 2022 में 12वीं पास के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन
एनएचएम यूपी जॉब्स 2022 जानें कितनी मिलेगी सैलरी
- ट्रेनिंग के दौरान 10,000 रुपये प्रति माह वेतन, जिसमें बोर्डिंग और लॉजिंग भत्ते दिए जाएंगे।
- वहीं अधिकतम 35,500 रुपये प्रति माह (20,500 रुपये प्रति माह वेतन प्लस 15,000 रुपये प्रति माह प्रदर्शन-आधारित प्रोत्साहन) वेतन जिले के SC-HWC में सीएचओ के रूप में भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अधीन पोस्टिंग के समय की जाएगी।
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, यूपी पाठ्यक्रम शुल्क और अभ्यास आदि के लिए परिवहन लागत (केवल एक बार) के लिए सहायता प्रदान करेगा।
UP NHM CHO Recruitment 2022 चयन प्रक्रिया
- योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT) के आधार पर किया जाएगा।
- अगर कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किया जाता है, तो उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
- चयनित उम्मीदवारों को उप-स्वास्थ्य केंद्रों के स्तर पर एचडब्ल्यूसी में सीएचओ के रूप में तैनात किया जाएगा ताकि प्राथमिक स्वास्थ्य टीम के साथ समन्वय में काम किया जा सके।
इसे भी पढ़ें: UPSRLM Recruitment 2022 | UP ग्रामीण आजीविका मिशन में 1736 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन करने की प्रक्रिया
UP NHM CHO Recruitment 2022 in hindi ऐसे करें आवेदन
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट http://upnrhm.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट की होम पेज पर Updates पर जाएं।
- यहां Career Opportunity for Nursing Professionals Recruitment of 4000 Community Health Officers (CHOs) के लिंक पर क्लिक करें।
- इसमें PROCEED TO REGISTER के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरकर प्रिंट जरूर ले लें।