नई दिल्ली: केंद्र सरकार कर्मचारियों को जल्दी ही खुशखबरी दे सकती है। कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र और पेंशन की राशि बढ़ाने पर सरकार विचार कर रही है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की तरफ से ये प्रस्ताव (Universal Pension System) भेजा गया है। इसमें देश में लोगों के काम करने की उम्र सीमा बढ़ाई जाने की बात की गई है। साथ ही पीएम की आर्थिक सलाहकार समिति ने कहा है कि देश में रिटायरमेंट (Retirement) की उम्र बढ़ाने के साथ यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम भी शुरू किया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: पीएम आवास योजना को लेकर सरकार ने बनाए नए नियम | अगर आपको भी प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ है तो जल्द जान ले नए नियम
सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था की सिफारिश (Universal Pension System)
समिति के रिपोर्ट के अनुसार, इस सुझाव के तहत कर्मचारियों को हर महीने कम से कम 2000 रुपये का पेंशन दिया जाना चाहिए। आपको बता दें कि आर्थिक सलाहकार समिति ने देश में सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था करने की सिफारिश की है।
इसे भी पढ़ें: (पंजीकरण) बिहार डीजल अनुदान योजना 2021 | डीजल अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन, Online Registration,
वही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अगर कामकाजी उम्र की आबादी को बढ़ाना है तो इसके लिए सेवानिवृत्ति की उम्र को बढ़ाने की सख्त जरूरत है। सामाजिक सुरक्षा प्रणाली पर दबाव को कम करने के लिए ऐसा किया जा सकता है। रिपोर्ट में 50 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए भी स्किल डेवलपमेंट की बात भी कही गई है।
सरकार बनाए नीति
रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकारों को ऐसी नीतियां बनानी चाहिए जिससे कौशल विकास किया जा सके। इस प्रयास में असंगठित क्षेत्र, दूरदराज के इलाकों में रहने वाले, रिफ्यूजी, प्रवासियों को भी शामिल किया जाना चाहिए जिनके पास ट्रेनिंग हासिल करने के साधन नहीं होते हैं, लेकिन उनका ट्रेंड होना जरूरी है।
भारत में बुजुर्गों की संख्या में बढ़ोतरी
रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉस्पेक्ट्स, 2019 के अनुसार, वर्ष 2050 तक भारत में बुजुर्गों की संख्या 319 मिलियन होने की उम्मीद है। यह जनसंख्या का 19.5% होगा। 2019 तक भारत में 139 मिलियन थे, जो आबादी के 10% 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के थे।