UIDAI ने Aadhaar Card से जुड़ी इन दो सेवाओं को किया बंद, यूजर्स को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना, जानें पूरी खबर डिटेल मे

नई दिल्ली: आधार कार्ड आज के समय में एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है। सरकारी कामकाज से लेकर बैंकिंग से जुड़े सभी काम के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य है। Aadhaar Card में दी गई जानकारी का पूरी तरह अपडेटेड होना जरूरी है। इसके तहत UIDAI समय-समय पर आधार को लेकर बदलाव भी करता रहता है। इसी बीच UIDAI ने Aadhaar Card से जुड़ी इन दो सेवाओं को किया बंद। UIDAI ने येे बड़ा अपडेट देते हुए Aadhaar से जुड़ी दो सेवाओं को अनिश्चित समय के लिए बंद कर दिया है। (Address validation letter) इसका असर सभी आधार कार्ड धारकों पर पड़ेगा।

UIDAI ने Aadhaar Card से जुड़ी इन दो सेवाओं को किया बंद एड्रेस वैलिडेशन लेटर (Address Validation Letter)

UIDAI ने Aadhaar Card से जुड़ी इन दो सेवाओं को किया बंदUIDAI ने Address Validation Letter के जरिये Aadhaar Card में पता अपडेट कराने की सुविधा अगले आदेश तक के लिए बंद कर दी है। पहले किरायेदार या अन्य आधार कार्ड होल्डर्स इसके जरिए अपना एड्रेस आसानी से अपडेट करा पाते थे। वहीं UIDAI ने अपनी वेबसाइट से Address Validation Letter से जुड़ा ऑप्शन भी हटा लिया है। UIDAI के अनुसार, ‘एड्रेस वैलिडेशन लेटर की सुविधा अगले ऑर्डर तक के लिए बंद कर दी गई है।

आप अन्य वैलिड एड्रेस प्रूफ की इस लिस्ट (https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf) में से किसी भी एक एड्रेस प्रुफ के जरिए अपना एड्रेस अपडेट करा सकते हैं’

इस फैसले से लोगों को Aadhaar Card में एड्रेस अपडेट कराने में परेशानी होगी। ये खासकर उन लोगों को जो किराये पर रहते हैं या फिर लंबे समय के लिए जॉब स्विच कर रहे हों उन्हें अब आधार पर एड्रेस अपडेट करने में परेशानी हो सकती है। जिन लोगों के पास एड्रेस में संशोधन के लिए कोई और प्रूफ नहीं हो उनके लिए भी ये बड़ी समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Nuvoco Vistas Share price: कमजोर लिस्टिंग के साथ नुवोको विस्टास की शेयर बाजार में एंट्री, लिस्टिंग पर 99 रू का लगा झटका

Aadhaar Card Reprint  सेवा हुई बंद

इसके अलावा UIDAI ने पुराने स्टाइल में Aadhaar Card Reprint की सेवा को भी बंद कर दी है। पहले UIDAI लंबे-चौड़े आधार कार्ड जारी करता था और उसको रिप्रिंट कराने की भी सुविधा देता था, लेकिन अब इसकी जगह पर प्लास्टिक के PVC Card जारी करता है। यह कार्ड डेबिट कार्ड के आकार के होता है। इसे आसानी से पॉकेट और वॉलेट में रखा जा सकता है। इस वजह से UIDAI ने पुराने स्टाइल के कार्ड को बंद किया है।

Aadhaar Help Centre ने एक यूजर्स के ट्वीट पर ट्वीट कर जानकारी दी थी, ”प्रिय रेजिडेंट, Order Aadhaar Reprint सर्विस को Discontinue कर दिया गया है। इसके बदले आप Aadhaar PVC Card को Online ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं, आप चाहें तो E-Aadhaar का प्रिंट आउट लेकर भी पेपर फॉर्मेट में रख सकते हैं.।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top