Truecaller New feature 2022 : ट्रूकॉलर ने अपने 2022 प्रोडक्ट रोडमैप को एंड्रॉयड यूजर्स (Android Users) के लिए शेयर किया है, जिससे हमारा मतलब है कि स्वीडिश ब्रांड ने एंड्रॉइड के लिए पांच बेस्ट ट्रूकॉलर फीचर्स (Truecaller Features) शेयर किए हैं जिनके आने की उम्मीद हम इस साल कर सकते हैं। वास्तव में कंपनी का कहना है कि आने वाले हफ्तों में नई ट्रूकॉलर सेटिंग्स एंड्रॉइड फोन के लिए जारी की जाएंगी। कम्यूनिकेशन ऐप का मानना है कि ये नया फीचर्स बिना परेशानी के यूजर्स को बेहतर कम्यूनिकेट करने में मदद कर सकते हैं।
Table of Contents
Truecaller new feature 2022 ट्रूकॉलर ने लांच किया नया फीचर्स
वॉयस कॉल लॉन्चर – Truecaller new feature 2022
- ट्रूकॉलर वॉयस कॉल लॉन्चर आपके उन सभी कॉन्टैक्ट को सर्च करने का एक टैप सॉल्य़ूशन है।
- जिनके साथ आप ट्रूकॉलर वॉयस (जो वीओआईपी-बेस्ड कॉलिंग है) पर बात कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: हो जाएं सावधान रात में खाना खाने के बाद भूलकर भी ना करें ये गलतियां, हो जाएंगे इन घातक बीमारियों के शिकार
एसएमएस के लिए पासकोड लॉक
- इस फीचर्स की मदद से आप अपने एसएमएस की सुरक्षा कर सकते हैं।
- आपके पर्सनल डेटा की एक्स्ट्रा सेफ्टी के लिए पासकोड लॉक/फिंगरप्रिंट सर्टिफिकेशन मिलेगा।
एन्हांस्ड कॉल लॉग्स
- ट्रूकॉलर कॉल लॉग अब 6400 एंट्रीज तक का सपोर्ट करेंगे।
- जबकि पिछले ट्रूकॉलर वर्जन में केवल 1000 एंट्रीज थीं।
इसे भी पढ़ें: अगर आप भी Indian Army मैं जाना चाहते हैं तो ऐसे पैर वाले लोगों की सेना में नहीं होगी एंट्री ? जान लीजिए इसके पीछे की वजह
इंप्रूव कॉल रीजन New Truecaller App
- नए ट्रूकॉलर ऐप से आप कॉल के दौरान ही कॉल का रीजन एड कर पाएंगे।
- इसलिए अगर आपका कॉल दूसरे व्यक्ति द्वारा रिसीव नहीं किया जा रहा है, और अगर फोन अभी भी बज रहा है, तो आप या तो जरूरी है तो बात कर सकते हैं और कॉल रीजन भेज सकते हैं या एक कस्टम कॉल कारण टाइप कर सकते हैं जो उस कॉस्टेक्स में फिट बैठे।
वीडियो कॉलर आईडी के लिए फेस फिल्टर
आप सेल्फी और वीआर-पावर्ड फिल्टर के साथ ट्रूकॉलर वीडियो कॉलर आईडी बना सकते हैं।