चेन्नई में “निवार” चक्रवात ने ली दस्तक, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक बार फिर प्राकृतिक आपदा दस्तक देने वाली है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवर्ती तूफान में बदल गया है। “निवार” चक्रवात के प्रभाव से चेन्नई में बारिश और तेज हवा चल रही है। तेज हवा की वजह से सड़कों पर पेड़ टूटकर गिरे हुए है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी से बातचीत पर तूफान से पैदा हालात की जानकारी ली, और केंद्र से हर संभव मदद का भरोसा दिया।कहा कि चक्रवर्ती तूफान की स्थिति बदल रही है और यह 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले अत्यंत गंभीर चक्रवर्ती तूफान में बदल सकता है।

यह इस साल का चौथा चक्रवाती तूफान है। इससे पहले अम्फल,   निसर्ग और गति ने दस्तक दी थी। निवार के चलते चेन्नई की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई है। जिसके चलते 25 नवंबर को शेड्यूल की गई 49 फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है। रेलवे ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि आंशिक रूप से कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।

पुडुचेरी क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध

पुडुचेरी क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध करने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। यह आदेश मंगलवार को रात 9 बजे लागू हुआ, और बृहस्पतिवार को सुबह 6:00 बजे तक लागू रहेगा।

चक्रवात आने पर क्या करना होगा

  • बिजली और गैस की सप्लाई बंद कर दें
  • दरवाजे और खिड़कियां बंद।
  • उबला या क्लोरीनयुक्त पानी पिए। मौसम विभाग के अलर्ट और जानकारी पर यकीन करें। हर सोशल मीडिया पोस्ट को सही ना मान लें
  • क्षतिग्रस्त इमारतों में ना जाएं।
  • बिजली के टूटे तार ठीक कर लें। ना कर पाए तो उनसे बचकर रहें।
  • पेड़ों के नीचे गाड़ियां भूलकर भी पार्क ना करें।

चेन्नई में बिजली काटी गई 

चक्रवाती तूफान निवार के प्रभाव से चेन्नई के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, और इस वजह से बिजली की आपूर्ति काटी गई है।

मुखमंत्री वी नारायणसामी ने कहा, लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है। निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना चाहिए। 80 केंद्रों की पहचान की गई है। जहां भोजन और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top