बिना किसी टूल या केमिकल के इन 6 चीजों से घर पर ही अपने कर्ली बालों को करे स्ट्रेट

Straight hairs at home in hindi :  किसी को कर्ली हेयर्स अच्छे लगते हैं, तो किसी को स्ट्रेट हेयर। अपनी पसंद के मुताबिक हर कोई हेयर स्टाइल रखता है। कर्ली हेयर्स को स्ट्रेट करना कठिन मालूम होता है। फिर भी हम लोग ब्यूटी सैलून या पार्लर जाकर अपने घुंघराले बालों को सीधा करते हैं। वहां हीट और स्टाइलिंग टूल्स हेयर फॉलिकल्स पर बुरा प्रभाव डालते हैं।

इससे बाल न सिर्फ रूखे हो जाते हैं, बल्कि टूटने और झड़ने भी लगते हैं। फिर क्यों न हम घर पर ही कर्ली बालों (Curly Hairs) को स्ट्रेट  करने के खुद ही उपाय (DIY  Hacks for straightening  hairs at home)  करें। इससे न सिर्फ बाल स्ट्रेट (Straight hairs at home in hindi ) हो जाएंगे, बल्कि प्राकृतिक सामग्रियों के इस्तेमाल से मजबूत और चमकदार भी होंगे।

बालों को स्‍ट्रेट करने के घरेलू नुस्‍खे Straight hairs at home in hindi

कोकोनट मिल्क और नींबू का मिश्रण

ऐसे करें प्रयोग

  • कोकोनट मिल्क और नींबू का रस एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • इस पेस्ट से बालों के स्कैल्प की 10 मिनट तक मसाज करें।
  • इसे आधे घंटे तक लगाकर रखना है।
  • इसके बाद शैंपू कर लें।
  • बालों को स्ट्रेट करने के साथ ही इस पेस्ट से उनकी चमक भी बढ़ती है।

कैस्टर ऑयल और नारियल तेल का मिश्रण 

ऐसे करें प्रयोग

  • एक टेबल स्पून कैस्टर ऑयल और 1 टेबल स्पून कोकोनट ऑयल लें।
  • दोनों तेलों को मिक्स करें।
  • लो फ्लेम पर दोनों को हल्का गर्म करें।
  • इस मिक्सचर को बालों और स्कैल्प पर खूब अच्छी तरह लगाएं।
  • लगभग 15 मिनट तक स्कैल्प की मालिश करें।
  • 30-40 मिनट तक लगा रहने दें।
  • बालों को हर्बल शैंपू से धो लें।

एलोवेरा और शहद का मिश्रण 

ऐसे करें प्रयोग

  •  एलोवेरा की  पत्तियों से उसका जेल निकाल लें और उसमें शहद मिलाकर मिक्सी में अच्छी तरह पीस लें।
  • इस पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर लंबाई तक लगाएं।
  • शॉवर कैप ये प्लास्टिक से बालों को कवर कर लें।
  • कम से कम आधे घंटे तक इस पेस्ट को रखें।
  • बाल सूखने के बाद इस पेस्ट का असर आप साफ साफ देख पाएंगी।
  • स्ट्रेट बालों के साथ ही इस पेस्ट के इस्तेमाल से बालों की ड्रायनेस भी दूर होती है। बालों में चमक भी नजर आती है।

अंडा और ऑलिव ऑयल का मिश्रण

ऐसे करें प्रयोग

  •  एक बाउल में दो अंडे तोड़कर डालें।
  • इसमें दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिक्स करें। चाहें तो थोड़ा सा दही भी मिक्स कर सकती हैं।
  • सारी चीज़ों को एक साथ मिक्स कर लें।
  • बालों में इस पेस्ट को लगाकर एक से दो घंटे के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद नॉर्मल पानी से धो लें।
  • बालों से अंडे की बदबू दूर करने के लिए आप शैंपू का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। वैसे अच्छा ऑप्शन तो होगा कि आप एक दिन बाद शैंपू करें।
  • इस पेस्ट के इस्तेमाल से( Straight hairs at home in hindi ) बाल स्ट्रेट के साथ चमकदार भी नजर आते हैं।

इसे भी पढ़ें: Uses for amla powder | आंवला चूर्ण खाने से आंख, बाल, डायबिटीज और चमकदार त्वचा पाने जैसे 10 अद्भुत फायदे

केला और दही का मिश्रण

ऐसे करें प्रयोग

  • पके केले को अच्छी तरह मैश कर लें।
  • अब इसमें दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • स्कैल्प और बालों की लंबाई पर इस पेस्ट को लगाकर आधा या एक घंटा रखें।
  • उसके बाद नॉर्मल पानी से शैंपू कर लें।

हॉट ऑयल मसाज

ऐसे करें प्रयोग

  • आप नारियल का तेल, ऑलिव ऑयल, बादाम का तेल या फिर शीशम का तेल लें और इसे गुनगुना कर लें।
  • जब ये छूने लायक हो जाए तो इससे बालों की 15 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।
  • आपके वाल में ओवर नाइट तेल लगा रहने दे सकती हैं।
  • आप चाहें तो 1 घंटे बाद बालों को गुनगुने पानी से वॉश कर सकती हैं।
  • आपके बाल सीधे और शाइनी दिखेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top