एक अहम जानकारी SBI ग्राहकों के खाते से क्यों कट रहे रुपये, बैंक ने बताई असल वजह

State Bank of India News : अगर आपका अकाउंट देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) में है, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। दरअसल, स्टेट बैंक के कुछ ग्राहकों (SBI Customers) को उनके खाते से 147.50 रुपये कटने का SMS प्राप्त हुआ है। इस संबंध में स्टेट बैंक ने ग्राहकों को जानकारी दी है। बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा कि अगर आपके पास भी पैसे डेबिट (Debit) होने के ऐसे मैसेज आए हैं, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। बैंक की जानकारी में ईडब्ल्यूएस ये पैसे डेबिट हो रहे हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से क्यों कट रहे हैं पैसे?

State Bank of India News

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने कहा कि ग्राहकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एटीएम-सह-डेबिट कार्ड के वार्षिक रखरखाव/ सर्विस चार्ज के रूप में 147.50 रुपये की राशि काटी जा रही है। SBI वार्षिक मेंटेनेंस शुल्क के रूप में 125 रुपये चार्ज करता है। साथ ही कई डेबिट कार्डों (debit cards) के लिए अतिरिक्त 18 प्रतिशत GST भी बैंक वसूल करता है इसलिए अगर GST को 125 रुपये में जोड़ते हैं, तो यह 147.50 रुपये की राशि बनती है। इसके आलावा डेबिट कार्ड बदलने (change debit card) के लिए बैंक 300 रुपये चार्ज लिया जाता है। इसलिए अगर आपके भी SBI खाते से 147.50 रुपये की राशि कटी है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें: व्हाट्सएप का नया अपडेट WhatsApp Screen Lock से स्पैम को चुटकियों में करें ब्लॉक, जानिए एक पूरी गाइड

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्रांजेक्शन शुल्क में किया बदलाव 

SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड ने विभिन्न क्रेडिट कार्ड से संबंधित लेनदेन के लिए अपने ट्रांजेक्शन शुल्क (transaction fee) में नवंबर में बदलाव किया था। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर बताया था कि 15 नवंबर, 2022 से शुरू होने वाले सभी किराए के भुगतान के लिए 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस और एप्लिकेबल टैक्स के अधीन होंगे। इसके अलावा सभी मर्चेंट EMI लेनदेन के लिए प्रोसेसिंग फीस बढ़कर 199 रुपये हो गई है। साथ ही एप्लिकेबल टैक्स भी देना होगा। बैंक ने ये जानकारी SBI Cards की बेवसाइट पर दी थी।

अन्य बैंक भी वसूलते हैं ये चार्ज 

ऐसा करने वाला SBI एकमात्र बैंक नहीं है। आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और अन्य बैंक भी डेबिट कार्ड के लिए मेंटेनेंस फीस वसूलते हैं। एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड मेंबरशिप और वार्षिक शुल्क के रूप में 200 से 750 रुपये तक चार्ज करता है। वहीं, कार्ड बदलने का शुल्क लगभग 200 रुपये है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top