Hyundai Stargazer 2022 | Hyundai भारत में जल्द ला रही है सस्ती 7-सीटर कार | जानिए ह्यून्दे स्टारगेजर के जबरदस्त फीचर्स

नई दिल्लीः Hyundai India किफायती MPV सेगमेंट में जोरदार मुकाबले के हिसाब से बिल्कुल नई 7-सीटर कार लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी नजर आ रही है। भारत में 7-सीटर MPV सेगमेंट में हमेशा से मारुति सुजुकी अर्टिगा का दबदबा बना हुआ था, क्योंकि इस कीमत पर फुल पैसा वसूल MPV सिर्फ अर्टिगा ही थी, लेकिन अब माहौल बदल गया है और हाल में किआ इंडिया ने अपनी किफायती 7-सीटर कैरेंस MPV भारत में लॉन्च कर दी है। अब किआ की साथी कंपनी ह्यून्दे ( Hyundai India ) किफायती MPV सेगमेंट में जोरदार मुकाबले के हिसाब से बिल्कुल नई 7-सीटर कार लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी नजर आ रही है। Hyundai Stargazer launch in india जिसका नाम स्टारगेजर है।ह्यून्दे स्टारगेजर (Hyundai Stargazer) नाम की इस कार का भारत में सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga और Kia Carens के साथ होने वाला है। कुछ समय पहले ही इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे इसके भारत में लॉन्च की पुष्टि की गई ।

Hyundai Stargazer मे ठेठ MPV वाला स्टाइल और डिजाइन

Hyundai Stargazer

  • ह्यून्दे ने फिलहाल इस MPV की कोई जानकारी नहीं दी है।
  •  इसके अलावा भारत में लॉन्च को लेकर भी अबतक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
  • किफायती MPV सेगमेंट में ह्यून्दे स्टारगेजर का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा और किआ कैरेंस से होने वाला है।
  • किआ कैरेंस से अलग ह्यून्दे स्टारगेजर को ठेठ MPV वाला स्टाइल और डिजाइन दिया गया है।
  • इसके टेस्ट मॉडल को सपाट चेहरा और ह्यून्दे स्टारिया MPV से मिलता-जुलता अगला हिस्सा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: सरकारी राशन की दुकान कैसे खोलें | बस इस आसान नियम को अपनाकर बने राशन डीलर और करें मोटी कमाई

 जानिए Hyundai Stargazer MPV के फीचर्स

  • ह्यून्दे स्टारगेजर को दिए गए फीचर्स में स्प्लिट हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल और टेपरिंग प्रोफाइल शामिल हैं।
  • टेस्ट मॉडल में ह्यून्दे की ताजा ग्रिल दिखाई नहीं दी है जैसी हालिया लॉन्च नई क्रेटा SUV में दी गई है।
  • MPV के पिछले हिस्से में आड़े त्रिकोण आकार के टेललैंप्स दिए गए हैं।
  • हमारा मानना है कि स्टारगेजर के साथ क्रेटा वाले इंजन विकल्प मुहैया कराए जाएंगे।
  • ऐसे में ये नई 7-सीटर कार 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है।
  • इसके अलावा संभव है कि डीजल इंजन के साथ भी इस MPV को लॉन्च किया जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top