shark tank india judges : जानिए Shark Tank के एक एपिसोड से कितना पैसा कमाते थे अश्नीर ग्रोवर, सच्चाई जानकर हो जाएंगे हैरान

shark tank india judges : शार्क टैंक सीजन-1 काफी पॉपुलर हुआ था। सोशल मीडिया पर इसके छोटे-छोटे क्लिप्स काफी वायरल हुए। लोगों ने भी इसको और शो के जजों को भरपूर प्यार दिया। शार्क टैंक सीजन-2 भी काफी मशहूर हो रहा है। सीजन-1 में शार्क्स ने किसी कंटेस्टेंट पर गुस्सा दिखाया तो किसी की कंपनी में इन्वेस्टमेंट के लिए होड़ लग गई। शार्क टैंक सीजन-1 के जजों में भारत पे के फाउंडर अश्नीर ग्रोवर भी शामिल थे।

कई कंटेस्टेंट्स को उन्होंने सरेआम लताड़ भी लगाई है। लेकिन लोगों में इस चीज को लेकर उत्सुकता हमेशा रही है कि शार्क टैंक के जजों को एक एपिसोड के कितने पैसे मिलते हैं। इसका खुलासा खुद अश्नीर ग्रोवर ने एक प्रोग्राम में किया था। यह क्लिप काफी वायरल भी हो रही है।

इसे भी पढ़ें: SBI WhatsApp Banking : भारतीय स्टेट बैंक आपके फोन पर दे रहा है ये 9 सर्विस, उपलब्ध सुविधा का उठाएं लाभ

सार्क टैंक को लेकर क्या बोले अश्नीर ग्रोवर – shark tank india judges

shark tank india judges

इस वीडियो में अश्नीर एक मंच पर खड़े हैं। इसमें वह कह रहे  हैं, ‘मैं सच बता रहा हूं कि Shark Tank Judges Salary शार्क टैंक में हमारे तो कोई पैसे नहीं बने। किसी ने यूट्यूब पर डाल दिया कि मुझे 10 लाख रुपये प्रति एपिसोड के मिलते थे। शार्क टैंक के ऑडिशन भी मेरे घर पर होते थे, बड़े गरीब लोग थे वो…वेन्यू भी नहीं था उनके पास। हमें किसी एपिसोड के लिए कोई पैसा नहीं मिला बल्कि हमने तो बंधुआ मजदूर वाला काम किया है।’

इसे भी पढ़ें: Indian Administrative Service : IAS अधिकारी की सैलरी के साथ और जानिए कौन-कौन सी मिलती हैं सुविधाएं

आगे ग्रोवर ने कहा, ‘हम लोग सुबह 8 बजे सेट पर पहुंच जाते थे और कई बार रात 11-12 बजे फ्री होते थे। हम लोग घंटों तक काम करते थे लेकिन हम ये सब क्यों कर रहे थे। इसके दो कारण थे- पहला ये कि सबको फेमस होना था। मैं भले ही कितना बोल लूं कि ऐसा नहीं था। वरना क्यों हमें टीवी पर आना है? दूसरा कारण ये कि हमें ये लगा कि 30 दिन जो हम कर रहे हैं, ये उससे ज्यादा मजेदार होगा।’ बता दें कि भारतपे के पूर्व एग्जीक्यूटिव अश्नीर ग्रोवर ने वित्त वर्ष 2022 में 1.69 करोड़ रुपये कमाए जबकि उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को 63 लाख रुपये सैलरी मिली थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top