Share Market Holiday List 2023 | जानिए शेयर मार्केट में इस साल मिलने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Share Market Holiday List 2023 : छुट्टियां हर इंसान को पसंद होती है । लेकिन शेयर बाजार की छुट्टियां निवेशकों के लिए अक्सर पसंद नहीं की जाती । निवेशक हमेशा यह सोचते हैं कि रोज मार्केट खुले,  रोज पैसा कमाए और रोज उनके पोर्टफोलियो में काफी इजाफा हो।आज इस आर्टिकल में हम पढ़ेंगे की स्टॉक मार्केट की 2023 में किन-किन दिन छुट्टियां रहेगी 

भारत एक ऐसा देश है जिसकी संस्कृति विविधताओं से भरी हुई है । इस देश में सभी त्योहार अपने धार्मिक विश्वास के साथ में धूमधाम से मनाए जाते हैं । इस कारण से सभी धर्म के त्योहारों के टाइम पर भारत में छुट्टियां होती है । इसके कारण से स्कूल, बैंक, सरकारी ऑफिस ,अस्पताल और कंपनियों में भी इन दिनों में छुट्टियां रहती है। इसी क्रम में भारत के शेयर बाजार में भी छुट्टियां होती है आज हम जानेंगे कि भारत के शेयर बाजार जिसमें एनएसई और बीएसई शामिल है , उसमें 2023 में इंडियन स्टॉक मार्केट में एनएससी बीएससी की होलीडेज कब है ।

भारत में एनएसई और बीएसई दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग होती है । दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज के खुलने का और बंद होने का एक ही समय होता है । इसके साथ में ही इन दोनों स्टॉक एक्सचेंज में छुट्टियां भी एक समान ही रहती है।

Share Market Working Days शेयर बाजार की कार्य दिवस

शेयर मार्केट में हर हफ्ते 5 दिन का कार्य होता है । शनिवार और रविवार को छुट्टी होती है । इस तरह से 52 सप्ताह में 104 दिन की छुट्टियां तो शनिवार और रविवार की हो जाती है । शनिवार और रविवार जिनको वीकेंड कहते हैं,  उसके अलावा भी कुछ दिनों में शेयर बाजार में छुट्टियां होती है जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

Share Market Holiday List 2023 – शेयर मार्केट में 2023 में मिलने वाली छुट्टियों

इस साल यानी की 2023 में शेयर बाजार में कुल 111 दिनों से ज्यादा की छुट्टियां रहेगी । इसका अंदाज आप ऐसे लगा सकते हो की  365 दिनों में से 111 दिन शेयर बाजार बंद रहेगा । जिसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी के अलावा कुछ अन्य अवकाश भी है । जो इस लिस्ट में दिए गए हैं । इस तरह से इस साल शेयर बाजार 111 दिनों तक बंद रहेगा ।

Indian stock market holiday  list 2023 in hindi – भारतीय शेयर बाजार में  2023 की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

भारत में 2023 के साल में निम्नलिखित दिनों में छुट्टियां घोषित की गई है । और इन दिनों में शेयर बाजार की छुट्टियां रहेगी , और ट्रेडिंग भी नहीं होगी । जनवरी से लेकर दिसंबर तक की शेयर बाजार की छुट्टियां यहां पर दी गई है ।

  • गणतंत्र दिवस  – 26-Jan-2023
  • होली       – 07-Mar-2023
  • राम नवमी   – 30-Mar-2023
  • महावीर जयंती  – 04-Apr-2023
  • गुड फ्राइडे  – 07-Apr-2023
  • डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती – 14-Apr-2023

  • महाराष्ट्र दिवस  – 01-May-2023
  • आईडी-उल-आधा (बकरी आईडी)  – 28-Jun-2023
  • स्वतंत्रता दिवस –  15-Aug-2023
  • गणेश चतुर्थी   – 19-Sep-2023
  • महात्मा गाँधी जयंती  – 02-Oct-2023
  • दसरा       – 24-Oct-2023
  • दिवाली बालीप्रतिपाड़ा   – 14-Nov-2023
  • गुरुनानक जयंती   – 27-Nov-2023
  • क्रिसमस   – 25-Dec-2023

इसे भी पढ़े: पेटीएम में पैसे कमाने वाला सबसे बेहतरीन ऐप्स जिसका इस्तेमाल करके आप बन सकते हैं रातों रात करोड़पति

मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल Stock Market Holiday List 2023 पसंद आया होगा अगर आपको इंडियन शेयर मार्केट की हॉलिडे से जुड़ी जानकारी पसंद आए तो इसे अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top