SEBA result 2021: असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, रिजल्ट यहां डायरेक्ट लिंक पर चेक करें

SEBA result 2021: SEBA  असम HSLC रिजल्ट 2021 जारी कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) द्वारा 10वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट results.sebaonline.org, resultsassam.nic.in और assamresult.in पर जारी किया गया है। SEBA ने इस साल राज्य में 10 वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। छात्र प्राइवेट वेबसाइटों जैसे- examresults.net, indiaresults.com या exametc.com पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल असम बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट 93.10 फीसदी रहा है। इस साल के पास प्रतिशत में पिछले साल की तुलना में बहुत बड़ा उछाल देखने को मिला है। 2020 में, केवल 64.80 प्रतिशत छात्र असम में कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा पास करने में सफल रहे थे।

SEBA result 2021 चार लाख से अधिक छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

SEBA result 2021असम बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा के लिए चार लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बोर्ड डिजिटल मार्कशीट जारी कर रहा है जिसे सभी स्कूलों में प्रवेश के लिए स्वीकार किया जाएगा। मूल मार्कशीट और अन्य दस्तावेजों को बोर्ड द्वारा संबंधित स्कूलों या केंद्रों के माध्यम से वितरित किया जाएगा, जब COVID-19 महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति 2020 के 1 साल हुए पूरे, अब 5 भाषाओं में होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई, प्रधानमंत्री ने दी इसकी जानकारी

बता दें कि असम सरकार ने मौजूदा COVID​​​​-19 स्थिति के कारण इस साल की कक्षा 10 और 12 की राज्य बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। यह निर्णय शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया और इसमें स्वास्थ्य और शिक्षा विभागों, SEBA, AHSEC, ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन, ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन, असम साहित्य सभा, बोडो साहित्य सभा और अन्य हितधारकों के अधिकारियों ने भाग लिया था।

10वीं का परिणाम इसपर चेक करें

असम बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम को छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://sebaonline.org,sebaresults.in और resultsassam.nic.in पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि जैसी जरूरी डिटेल की आवश्यकता होगी। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह पहले से डिटेल तैयार रखें।

इसे भी पढ़ें: OBC reservation in NEET 2021: मेडिकल कोर्सेज में OBC को 27% और EWS को 10% रिजर्वेशन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा फैसला

असम बोर्ड 10वीं परीक्षाएं रद्द होने के बाद रिजल्ट को आतंरिक मूल्यांकन के जरिए जारी करने का ऐलान किया गया था। असम बोर्ड के मुताबिक, 10वीं परिणाम की गणना 40:40:20 फॉर्मूले के आधार पर की गई है। 40 प्रतिशत वेटेज 9वीं की वार्षिक परीक्षा, 40 प्रतिशत कक्षा 10वीं की परीक्षा को और 20 प्रतिशत वेटेज स्कूलों द्वारा दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top