नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने योनो कृषि को इफको की ई-कॉमर्स इकाई इफको बाजार www.iffcobazar.in से जोड़ने का फैसला किया गया है। इस योजना से एसबीआई के करोड़ों किसान ग्राहकों को लाभ मिलेगा।
इससे भारत के किसानों तक कई प्रकार के कृषि उत्पाद की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। इसमें किसान खाद और बीज समेत कृषि उपकरण और खेतीबाड़ी से जुड़ी अन्य सामग्री आसानी से खरीद सकेंगे। आपको बता दें कि एसबीआई योनो के देश भर में 3 करोड से भी ज्यादा रजिस्टर्ड ग्राहक है।
आइए जानते हैं इफको बाजार के बारे में
इफको बाजार www.iffcobazar.in भारत में ई-कॉमर्स के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा एक पोर्टल है। जिसे देश की सबसे बड़ी उर्वरक उत्पादक कंपनी इफको द्वारा शुरू किया गया है। इफको के पोर्टल से किसान पूरे भारत में 27000 से ज्यादा पिन कोड में खेती से संबंधित सभी उत्पादों की मुफ्त होम डिलीवरी का लाभ उठा सकेंगे
वही बैंक द्वारा बताया कि इन्हें विना किसी न्यूनतम आर्डर मूल्य के इफको ई-बाजार पोर्टल से मंगाया जा सकता है। बैंक के मुताबिक योनो कृषि और इफको ई- बाजार के जुड़ने से तीन करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड योनो ग्राहकों को फायदा होगा। इफको ई-बाजार IFFCO लिमिटेड की एक सौ फ़ीसदी स्वामित्व वाली सब्सिडरी है। इफको बाजार अपने ऑनलाइन B2C प्लेटफार्म से अलग-अलग कृषि उत्पादों की बिक्री करता है।
इफको 12 भाषाओं में उपलब्ध है
भारत में ई-कॉमर्स के क्षेत्र में तेजी से बढ़ता हुआ पोर्टल इफको बाजार है। जिसे देश की सबसे बड़ी उर्वरक उत्पादक कंपनी ने शुरू किया था। यह पोर्टल 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। इससे पूरे देश में घर बैठे उत्पादकों की आपूर्ति होती है। यह देश के 26 राज्यों में स्थित अपने 1200 से अधिक स्टोर्स के माध्यम से भी कार्य करता है।