नई दिल्ली: पूरे देश आज 14 नवंबर को बाल बाल दिवस मना रहा है। इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन मनाया जाता है। पंडित नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार था। इसलिए बच्चे उन्हें चाचा नेहरू के नाम से भी जानते हैं। इस खास मौके पर देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) बच्चों के लिए खास तरह की बैंक खाता खोल रहा है। जिसमें मिनिमम बैलेंस का भी कोई झंझट नहीं है और साथ ही इसमें खाता खोलने पर आपके बच्चे को आपकी फोटो छपी एटीएम डेबिट कार्ड भी मिलेगा।
आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में
भारतीय स्टेट बैंक पहला कदम और पहली उड़ान स्कीम के तहत एटीएम कार्ड से 5000 रुपए निकालने और इतने रुपए की शॉपिंग की सुविधा भी देता है। बच्चे को जो एटीएम या डेबिट कार्ड दिया जाता है। उस पर बच्चे की फोटो लगी होती है।
यह कार्ड बच्ची और उसके पेरेंट्स के नाम से जारी किया जाता है। इस खाते के तहत कोई भी बच्चा अपने माता-पिता के साथ जॉइन अकाउंट खोल सकता है। इस खाते का संचालन माता-पिता या अभिभावक के साथ किया जा सकता है।
वही पहली उड़ान में केवल 10 वर्ष के आयु के बच्चे के नाम पर ही खाता खोला जा सकता है। इस खाते का संचालन वही कर सकता है जिसके नाम से खाता खुला है। खाता खोलने के लिए केवाईसी(KYC) कराना भी जरूरी है। इस अकाउंट में आप 10 लाख तक के बैलेंस रख सकते हैं। इसमें प्रति दिन की ट्रांजैक्शन लिमिट 5000 रुपए है।बिल का भुगतान इंटरबैंक फंड ट्रांसफर और डिमांड ड्राफ्ट बनवा सकते हैं। इसमें 10 चेक बाली चेक बुक जारी होती है। ये चेक बच्चे के नाम तव जाएगा जब बच्चा साइन कर सकता हो।
यह अकाउंट दो प्रकार की है पहला अकाउंट 10 साल से कम बच्चों के लिए पहली उड़ान, 10 साल के बड़े बच्चों जो यूनीफामर्ली सिग्नेचर कर सकते हैं उनके लिए है।