SBI देने जा रही है, अपने ग्राहकों को घर बैठे बहुत बड़ी सुविधा

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को देने जा रहा है। डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा। जिसमें ग्राहकों को अपने बैंकिंग सेवाओं के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होगी। यानी ग्राहक को कई सारी बैंकिंग सेवाएं घर पर ही मिलेगी।

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस नई सेवा से ग्राहकों को चेक जमा करने, जीवन प्रमान पत्र, पैसे निकालने और कैश जमा करने जैसी कई सुविधाएं घर बैठ कर ही मिल जाएगी। यह सुविधा 1 नवंबर 2020 से लागू हो जाएगा। जिसके तहत बैंक का कोई कर्मचारी आपके घर आएगा और कागजात ले जाकर बैंक में जमा कर देगा।

एसबीआई ने अपनी इस सुविधा की जानकारी अपने एक ट्वीट के जरिए दी। जिसमें लिखा कि अब ग्राहक को बैंक क्यों जाना। जब बैंक खुद आपके घर आ रहा है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

आइए जानते हैं डोर स्टेप में क्या-क्या मिलेगी सुविधा।

भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई की डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा के तहत पिकअप सुविधा भी देता है। जिसमें ग्राहकों को चेक जमा करने, नई चेक बुक लेने या जीवन प्रमाण पत्र जमा करने, टर्म डिपॉजिट रिसिप्ट अकाउंट स्टेटमेंट, ड्राफ्ट या फॉर्म 16 सर्टिफिकेट लेने के लिए बैंक जाना नहीं पड़ेगा। इस सुविधा के अंतर्गत 1 दिन में 1 हजार से 20 हजार तक कैश निकालकर मंगवा सकते हैं। और जमा भी करवा सकते हैं।

इस सुविधा को लेने के लिए लगेंगे चार्ज

आपको बता दें कि एसबीआई कि ये डोर स्टेप बैंकिंग सेवाएं पाने के लिए आपको कुछ चार्ज भी देना होगा। जिसमे बैंक 1 दिन में एक ग्राहक को सिर्फ एक बार ही ये सेवा प्रदान करेगा।

ऐसे कराएं एसबीआई की डोर स्टेप सुविधा में रजिस्ट्रेशन

  • बैंक की डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस के लिए टोल फ्री नंबर 1800103 7188 और 1881 213 721 पर कॉल कर के बात कर सकते हैं ।
  • आप www.psbdsb.in वेबसाइट पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
  • DSB मोबाइल ऐप्स पर जाकर भी आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top