SBI Digital Saving Account : एसबीआई ने एक नया सेविंग्स अकाउंट लॉन्च किया है जिसे बैंक की ऐप योनो के जरिए कहीं से भी और किसी भी समय शुरू किया जा सकता है। बैंक ने एक वीडियो के जरिये इस अकाउंट के बारे में सूचना दी है। वीडियो में इस बैंक अकाउंट के फीचर्स भी बताए गए हैं।
बैंक ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और लिखा, “अब आप बैंक गए बिना हमारे साथ बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। आप एकदम नई केवाईसी वीडियो सेवा के माध्यम से कहीं भी और कभी भी सेंविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं। योनो पर अभी अप्लाई करें।” ग्राहक बिना शाखा गए पेपरलैस तरीके से एसबीआई का इंस्टा प्लस सेविंग अकाउंट खोल सकता है।
इसे भी पढ़ें: SBI ATM Franchise : SBI दे रहा हर महीने 80 हजार रुपये कमाने का शानदार Offer, चेक करें तरीका
एसबीआई डिजिटल सेविंग अकाउंट के फीचर्स – SBI Digital Saving Account
- ग्राहक एनईएफटी, आईएमपीएस और यूपीआई का इस्तेमाल योनो ऐप के जरिए कर रकम ट्रांसफर कर सकेंगे।
- इसके अलावा एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
- ग्राहक को रुपये क्लासिक कार्ड जारी किया जाएगा।
- इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और योनो ऐप के जरिए 24 घंटे सातों दिन बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी।
- एसबीआई के क्विक मिस्ड कॉल फैसिलिटी और एसएमएस अलर्ट की सुविधा मिलेगी।
- इंटरनेट बैंकिंग चैनल के माध्यम से अकाउंट ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी।
- नॉमिनेशन की सुविधा अनिवार्य है।
- अगर ग्राहक मांग करता है तो उसे पासबुक भी दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: महिलाएं भी घर बैठे इन 6 तरीकों से कमा सकती हैं पैसा, पहले महीने से होगी मोटी कमाई
SBI Digital Saving Account कौन खोल सकता है
इस खाते को 18 वर्ष या उससे अधिक के केवल भारतीय नागरिक खोल सकते हैं। उनके ऊपर भारत के अलावा किसी अन्य देश में टैक्स देनदारी नहीं होनी चाहिए। ग्राहक के पास अनिवार्य रूप से एक पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए। ग्राहक का ई-मेल आईडी और फोन नंबर उसके नाम पर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: महंगे रिचार्ज का झंझट हुआ खत्म, केवल 21 रूपये के रिचार्ज पर एक महीना तक चलेगा मोबाइल, जानिए यहां पुरी डिटेल
डिजिटल सेविंग अकाउंट के लिए ग्राहक को बायोमीट्रिक ई-केवाईसी पूरी करनी होगी जिसके लिए बैंक जाना होगा। एक मोबाइल नंबर से केवल एक डिजिटल सेविंग अकाउंट खोला जा सकता है। एसबीआई डिजिटल सेविंग अकाउंट को जॉइंट अकाउंट के तहत नहीं खोला जा सकता है।