नई दिल्ली: देश में बैंकिंग फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यह साइबर फ्रॉड रोज नए नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इस साइबर फ्रॉड से बचने के लिए SBI बैंक का अलर्ट जारी किया गया है। इन सब को लेकर बुधवार को एक ट्वीट कर SBI बैंक का अलर्ट जारी कर अपने ग्राहकों को साइबर फ्रॉड से सावधान रहने की अपील की है। बैंक के यूजर ज्यादातर किसी भी जानकारी के लिए गूगल का सहारा लेते हैं और सर्च करने करने पर फेंक साइट पर चले जाते हैं, उसके बाद जो रिजल्ट आता है उसी पर भरोसा कर लेते हैं। ऐसे सर्च कर बैंक की साइट पर विजिट ना करें। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट भी जारी कर रखी है।
SBI बैंक अपडेट के लिए बैंक वेबसाइट पर जाए
गूगल पर सर्च करने के बाद कई बार ग्राहक फेक वेबसाइट पर चले जाते हैं। जिससे लोगों साइबर फ्रॉड के जाल में फंस जाते हैं। इसलिए बैंक द्वारा कहा गया है कि एसबीआई बैंक संबंधी किसी भी जानकारी अपडेट के लिए उसकी वेबसाइट https://bank.sbi पर जाए जहां आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।
SBI बैंक का टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क
ग्राहकों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए एसबीआई (SBI)बैंक ने कस्टमर केयर नंबर भी जारी किया है। कस्टमर को अगर कोई भी जानकारी लेनी हो तो वो इस 1800112211, 18004253800, या 08026599990 टोल फ्री नंबर पर जाकर संपर्क कर बैंक से जुड़ी तमाम जानकारी ले सकते हैं।https://www.fastkhabre.com/sbi-recruitment-2020/
बैंक यह सब कदम अपने ग्राहकों को साइबर फ्रॉड के जाल से बचाने के लिए लिया है। इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बैंक हमेशा अपने कस्टमर को इन साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अलर्ट करता रहता है।बैंक ने लोगों से अपील भी की है कि वह बैंक की वेबसाइट पर जाकर ही सर्च करें और किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें।