मुंबई: इन दिनों Sana Khan अपनी शादी को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। उन्होंने बीते दिनों ही अनस सैयद के साथ शादी की है। सना की शादी की तस्वीरें और हनीमून की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। एक्ट्रेस ने 20 नवंबर को गुजरात के रहने वाले मौलाना मुफ्ती अनस के साथ निकाह किया है। जिसकी खबर उन्होंने सभी से छुपा कर रखी है। अब Sana Khan ने अपनी लव स्टोरी के बारे में लोगों को खुलकर बताया। उसने बताया कि वह और अनस कहां और कैसे दूसरे से मिले और दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ गए हैं कि उन्होंने शादी करने का फैसला ले लिया।
Table of Contents
आइए जानते हैं अनस सैयद के बारे में
अभी हर किसी की जुबां पर एक ही सवाल है ये अनस सैयद आखिर कौन है। आइए जानते हैं हम इनके बारे में। मुफ्ती अनस सैयद गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं। वो एक इस्लामिक स्कॉलर भी हैं। इतना ही नहीं वह एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं।
Sana Khan की love Story की शुरुआत
एक रिपोर्ट के अनुसार इस कपल को टीवी जगत के फेमस एजाज खान ने मिलवाया था। पहले दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बने, फिर बात दोस्ती से मोहब्बत तक पहुंच गई। सना खान का मुफ्ती अनस के करीब आने के बाद उसका लगाव धर्म की ओर ज्यादा बढ़ता चला गया। उसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया छोड़ने का फैसला कर लिया। वो दोनों एक दूसरे के ज्यादा करीब आ गए कि दोनों ने निकाह करने का फैसला ले लिया।
सोशल मीडिया पर एजाज और अनस की कई तस्वीरें
इजाज और अनस दोनों एक दूसरे के काफी करीबी है। एजाज खान ने अनस के साथ हज के दौरान मक्का मदीना में ली हुई अपनी और अनस की कई तस्वीरें शेयर की है।
Sana khan अपनी शादी को लेकर सना खान ने कहा
सना ने अपनी शादी को लेकर बताया कि हमने शादी का फैसला रातो रात नहीं किया है। मैंने अपनी जिंदगी में ऐसे व्यक्ति को पाने के लिए दुआएं की है। मुझे अनस में सबसे अच्छी बात ये लगी कि वह शरी है और उनमें हया है। वह जजमेंटल नहीं है।
उन्होंने फैमिली प्लानिंग को लेकर भी बताया कि अनस चाहते हैं कि मैं फैमिली प्लानिंग के लिए पूरा समय लूं, लेकिन मैं जल्द ही वहां बनना चाहती हुं। मैं आने वाले समय में एक जिम्मेदार मां बनना चाहती हूं।https://www.fastkhabre.com/archives/2443
सना खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अनस से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया। उसने बताया कि 2017 में वो अनस से पहली बार मक्का में मिली थी। जब हम लोग मक्का से लौट रहे थे। उस दौरान हमारी मुलाकात रास्ते में हुई थी, फिर दोबारा 2018 में मैंने उनसे बात कर धर्म से जुड़े कई सवाल पूछे थे। फिर उनकी बात 2020 में शुरू हुई ।