नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने भारतीय मार्केट में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Samsung Galaxy M52 5G है। यह कंपनी की M सीरीज के तहत पेश किया गया सबसे स्लीक और दमदार फोन बताया जा रहा है। इसके मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.4mm स्लीक डिजाइन, 6nm Snapdragon 778G प्रोसेसर, Super AMOLED+ 120Hz डिस्प्ले और 5000mAH बैटरी दी गई है। कुछ ही दिन पहले इस फोन को पोलैंड में पेश किया गया था। चलिए जानते हैं की संभावित भारतीय कीमत और फीचर्स।
Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन की कीमत,जानें इंट्रोडक्टरी ऑफर
इस 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। यह कीमत 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 31,999 रुपये है। Amazon के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की शुरुआत पर यूजर्स, स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस के तहत 6 जीबी रैम वाले वेरियंट को 26,999 रुपये में और 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी, स्मार्टफोन के दोनों ही वेरियंट पर 3,000 रुपये की छूट मिलेगी। यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है।
इसे भी पढ़ें: Bank Holidays October 2021 | अक्टूबर में छुट्टियां ही छुट्टियां पूरे 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Samsung Galaxy M52 5G के फीचर्स
- इसमें 6.7 इंच का FHD+ sAMOLED+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
- वहीं, यह फोन Qualcomm 6nm Snapdragon 778G प्रोसेसर से लैस है।
- फोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
- फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है।
- दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 5MP का मैक्रो सेंसर है।
- फ्रंट में 32MP का सेंसर दिया गया है।
- ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।
- इसकी बिक्री 3 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान खरीद सकते हैं।
- इस 5G के साथ कुछ लॉन्च ऑफर्स भी मिलेंगे।
- इनमें कैशबैक शामिल है जो एचडीएफसी कार्ड के जरिए खरीदारी करनी होगी।