Redmi Diwali Offer: दिवाली का सीजन चल रहा है। ऐसे सीजन में ई-कॉमर्स कंपनी Amazon, Redmi Note 11T 5G फोन पर 38% का बपर डिस्काउंट दे रही है। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोंन में 50MP का प्राइमेरी कैमरा और 5000 mAh पावर की तगड़ी बैटरी पैक ऑफर कर रही है। इस अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इस फोन पर सारे डिस्काउंट लगा दिए जाए, तो मात्र इसे 999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में रेड शमी 11T 5G फोन पर 38% डिस्काउंट के साथ 12,999 रुपये में मिल रहा है। इतना ही नहीं इसमें ICICI क्रेडिट कार्ड से फोन को खरीदते है, तो इस फोन पर इंस्टेंट 1000 रुपये तक का छूट मिल सकता है। अगर आपके पास सही कन्डिशन में पुराना Redmi फोन है, तो एक्सचेंज ऑफर ले सकते है। एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 12,000 तक का छूट मिल सकता है। यह बात आपके फोन के कन्डीशन और पिन कोड जैसे फैक्टर पर निर्भर करता है।
Table of Contents
Redmi Note 11T 5G फोन पर Diwali Offer
- इस फोन के 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 38% का इन्टेन्ट डिस्काउंट मिल रहा है।
- अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में खास बात यह है, की इस फोन को सिर्फ 999 रुपये में भी सकते है।
- इसके लिए एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर के साथ में 38% का डिस्काउंट वाले ऑप्शन की ओर जाना होगा।
- एक्सचेंज ऑफर में इस फोन पर 12,000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है। आइए इसके दमदार फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Redmi Note 11T 5G Specifications
- रेडमी के इस फोन में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz का है।
- इसके डिस्प्ले में 1080 x 2400 पिक्सल का सपोर्ट देखने को मिलता है।
- इतना ही नहीं इसके डिस्प्ले में कॉरनिंग गोरिल्ला ग्लास 3 का भी सपोर्ट दिया गया है।
- इस फोन में 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का दो कैमरा सेटअप दिया गया है अब इसके सेल्फ़ी कैमरा के बारें में बात कर लेते है।
- इस फोन में सेल्फ़ी और विडिओ कॉलिंग जैसे फीचर्स को यूज करने के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेन्सर दिया गया है।
Redmi Note 11T 5G Display
- इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
- इसके डिस्प्ले 1080 x 2400 पिक्सल का बना है, जिसका ऐस्पेक्ट रेसीओ 20:9 है और पिक्सल डेन्सिटी 399 ppi है।
- खास बात यह है, की इसके ग्लास में कॉरनिंग गोरिल्ला V3 का प्रोटेकशन दिया गया है।
- इस स्मार्टफोन में दुअल सिम कार्ड का सपोर्ट देखने को मिलता है।
- इस फोन की खास बात यह है, इसमें IP53 Rating का सपोर्ट दिया गया है, जिससे फोन हल्के पानी और डस्ट से बच सकता है।
इसे भी पढ़ें: Rangoli Design For Diwali | इस दिवाली घर पर बनाए रंगोली की सबसे बेस्ट और ट्रेडिंग डिजाइन, हर कोई देखकर कहेगा बाह
Redmi Note 11T 5G Battery
- इस रेडमी के फोन में Li-Po 5000 mAh की बैटरी पैक दिया गया है, जिसको चार्ज करने के लिए 33W का वायर चार्ज साथ में दिया गया है।
- कंपनी ऐसा ऑफर करती है, की इस फोन को 0-100% तक चार्ज होने में मात्र 60 मिनट का समय लगता है।
- यह फोन तीन कलर Aquamarine Blue, Stardust White, Matte Black के साथ आता है।