RBI Security Guard Recruitment 2021: सिक्योरिटी गार्ड की 241 पदो के लिए निकली बहाली, 10वीं पास उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

RBI Security Guard Recruitment 2021:भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सिक्योरिटी गार्ड के पद के लिए 241 वैकेंसी निकाली है। आप इन पदों के लिए इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2021 रखी गई है। इसमें ऑनलाइन परीक्षा मार्च 2021 में हो सकती है। ये वैकेंसी देश के 18 शहरों के लिए निकाली गई है। इसमें कुल 241 में से 32 सीट एससी, 33 सीट एसटी और 45 सीट ओबीसी के लिए आरक्षित की गई है। जिसमें 113 सीटे अनारक्षित रखी गई है। ईडब्ल्यूएस के लिए 18 सीटें हैं। इसमें ऑनलाइन पेमेंट करने की तिथि 12 जनवरी 2021 रखी गई है, योग्य और सक्षम उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं।https://www.fastkhabre.com/archives/3017

RBI Security Guard Recruitment 2021

आयु सीमा

  • इसमें आयु सीमा 18 से 25 वर्ष की रखी गई है।
  • इसमें एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है।
  • आयु की गणना 01/01/2021 से की जाएगी।

RBI Security Guard Recruitment 2021 इन शहरों में भर्ती

 

  • हैदराबाद-  3
  • चंडीगढ़-    2
  • भोपाल-    10
  • बेंगलुरु-    12
  • अहमदाबाद-7
  • दिल्ली-     17
  • कानपुर-     4
  • मुंबई-       84
  • भुवनेश्वर-    8
  • जम्मू-         4
  • पटना-       11
  • तिरुवंतपुरम-3
  • लखनऊ-     5
  • चेन्नई-        22
  • जयपुर-      10
  • कोलकाता- 15
  • नागपुर-      12
  • गुवाहाटी-    11

RBI Security Guard Recruitment 2021 महत्वपूर्ण तिथि

  • इसमें ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 22 जनवरी 2021
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2021
  • शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2021
  • इसमें ऑनलाइन परीक्षा कि तिथि फरवरी या मार्च 2021

RBI Security Guard Recruitment 2021 शैक्षणिक योग्यता

  • इसमें दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं
  • ग्रैजुएट्स या इसके ऊपर के क्वालिफिकेशन रखने वाले उम्मीदवार इसमें आवेदन नहीं कर सकते हैं
  • उम्मीदवार 01/01/2021 अंडर ग्रेजुएट हो
  • उम्मीदवार एक पूर्व सैनिक होना चाहिए
  • इसको भरने के लिए उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट http://www.rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

चयन प्रक्रिया

  • इसमें ऑनलाइन परीक्षा होगी
  • इसके बाद शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होगा
  • फिजिकल टेस्ट सिर्फ क्वालिफाई करना होगा
  • फाइनल मेरिट लिस्ट ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर बनेगी

परीक्षा पैटर्न

  • रिजनिंग परीक्षा-        40
  • न्यूमेरिकल एबिलिटी-  30
  • जनरल इंग्लिश-         30

आवेदन शुल्क

  • इसमें आवेदन करने के लिए इंटीमेशन चार्ज 50 रुपया रखा गया है
  • स्टाफ उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं लगेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top